जल्द ही दुनिया की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक आपको ड्रोन आदि की मदद से इंटरनेट सर्विस मुहैया कराएगा. फेसबुक ने ऐसे प्रोजेक्ट पर काम करना शुरू कर दिया है, जो जल्द ही मूर्त रूप ले लेगा.
फेसबुक के मुखिया मार्क जकरबर्ग ने अपनी एक पोस्ट में कहा है कि हम एक ऐसे प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं, जो आसामान से आपको इंटरनेट कनेक्टिविटी देगा. उन्होंने बताया कि इस प्रोजेक्ट में एयरोस्पेस एंड कम्यूनिकेशंस टेक्नोलॉजी एक्सपर्ट्स, नासा के जेट प्रपल्शन लैब के पूर्व सदस्य और अमेस रिसर्च सेंटर के कई एक्सपर्ट्स काम करेंगे.
जकरबर्ग ने कहा कि फेसबुक अपने नए प्रोजेक्ट कनेक्टिविटी लैब में ड्रोन्स के अलावा सैटेलाइट और लेजर तकनीक की मदद लेगा. इससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को इंटरनेट मुहैया कराई जा सकेगी. इसके लिए फेसबुक इंटरनेट डॉट ओआरजी के साथ एक गठजोड़ भी करेगा.
फेसबुक के इस नए प्रोजेक्ट से उन क्षेत्रों में तुरंत नेट सेवा का लाभ मिल सकेगा, जहां इंटरनेट अभी तक नहीं पहुंचा है. इसके लिए बिना नेट वाले क्षेत्रों में ड्रोन कई महीनों तक उड़ते रहेंगे और सैटेलाइट की मदद से इंटरनेट सेवा प्रदान करेंगे.