scorecardresearch
 

FB अगले साल तक लॉन्च करेगा अपना सेटेलाइट, ऑफलाइन लोग भी होंगे कनेक्ट

अरबों लोग जो अभी भी ऑफलाइन हैं, उन्हें कनेक्ट करने की अपनी योजना के तहत फेसबुक अपना खुद का इंटरनेट उपग्रह (सेटेलाइट) 'एथेना' लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है, जिसे 2019 की शुरुआत में कक्षा में स्थापित किया जाएगा. द वायर्ड की रिपोर्ट में ये जानकारी दी गई है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

Advertisement

अरबों लोग जो अभी भी ऑफलाइन हैं, उन्हें कनेक्ट करने की अपनी योजना के तहत फेसबुक अपना खुद का इंटरनेट उपग्रह (सेटेलाइट) 'एथेना' लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है, जिसे 2019 की शुरुआत में कक्षा में स्थापित किया जाएगा. द वायर्ड की रिपोर्ट में ये जानकारी दी गई है.

रिपोर्ट में बताया गया कि अमेरिकी संघीय संचार आयोग (FCC) के समक्ष फेसबुक द्वारा प्वाइंटव्यू टेक एलएलसी के नाम से दायर एक आवेदन के मुताबिक, प्रोजेक्ट को 'दुनिया भर में अनसर्व्ड और अंडरसर्व्ड क्षेत्रों में कुशलतापूर्वक ब्रॉडबैंड की पहुंच प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है.'

फेसबुक हालांकि लो अर्थ ऑर्बिट में सेटेलाइट के माध्यम से इंटरनेट की पहुंच बढ़ाने की दिशा में काम करनेवाली अकेली कंपनी नहीं है. एलन मस्क की स्पेस एक्स और सॉफ्टबैंक के सपोर्ट वाली वनवेब दो अन्य प्रमुख कंपनियां हैं, जिनकी ऐसी ही महत्वाकांक्षा है. द वायर्ड की रिपोर्ट में कहा गया कि फेसबुक ने भी एथेना प्रोजेक्ट की पुष्टि की है.  

Advertisement

फेसबुक के एक प्रवक्ता के हवाले से रिपोर्ट में बताया गया, 'हालांकि, इस समय हमारे पास विशिष्ट परियोजनाओं के बारे में साझा करने के लिए कुछ भी नहीं है, हम मानते हैं कि सेलेटेलाइट टेक्नोलॉजी अगली पीढ़ी की ब्रॉडबैंड आधारभूत संरचना का एक महत्वपूर्ण आधार होगा. इससे ग्रामीण इलाकों में ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी लाना संभव हो पाएगा, जहां इंटरनेट कनेक्टिविटी की कमी है या अस्तित्व ही नहीं है.'

(इनपुट-आईएएनएस)

Advertisement
Advertisement