scorecardresearch
 

अब FB पर वीडियो से कमा सकेंगे पैसा, YouTube की होगी छुट्टी?

फेसबुक ने YouTube के जवाब में अपने नए वीडियो प्लेटफॉर्म को दुनियाभर के लिए जारी कर दिया है. इससे क्रिएटर्स पैसा भी कमा सकेंगे.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

Advertisement

फेसबुक ने अपने वीडियो प्लेटफॉर्म 'फेसबुक वॉच' को दुनियाभर के लिए रिलीज कर दिया है. ये फेसबुक की ओर से वीडियो कंटेंट्स के लिए नया प्रोडक्ट है. इसे गूगल के यूट्यूब को फेसबुक का जवाब माना जा रहा है. इसे सबसे पहले बार पिछले साल अगस्त में ही अमेरिका में लॉन्च किया गया था.

वेराइटी की खबर के मुताबिक, सोशल मीडिया दिग्गज फेसबुक ने बुधवार को कहा कि VOD सेवा को गुरूवार से सभी जगह उपलब्ध होगी. इससे पब्लिशर्स और कंटेंट क्रिएटर्स को उनके वीडियोज के लिए अंतर्राष्ट्रीय बाजार मिलेगा.

फेसबुक ने एक स्टेटमेंट में कहा कि वॉच की लॉन्चिंग के साथ ही हम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पब्लिशर्स और क्रिएटर्स को दो तरीकों से मदद करना चाह रहे हैं. पहला फेसबुक पर वीडियो से पैसे कमाने में उनकी मदद करना और दूसरा क्रिएटर्स बेहतर तरीके से जान सकते हैं कि उनका कंटेंट कैसा परफॉर्म कर रहा है.

Advertisement

वॉच को अमेरिका में पिछले साल यूजर्स को एक ऐसा प्लेटफॉर्म देने के लक्ष्य से लॉन्च किया गया था जहां वे शो और वीडियो क्रिएटर्स को डिस्कवर कर सकें. साथ ही क्रिएटर्स और यूजर्स के बीच संवाद स्थापित हो सके. जून में फेसबुक ने ये घोषणा की थी कि कंपनी क्रिएटर्स और यूजर्स को करीब लाने के लिए नए शोज लॉन्च करेगी, जिसमें पोल्स और क्विज जैसे फीचर्स हों. फेसबुक ने जानकारी दी है कि ये सेवा इंग्लिश कंटेंट के अलावा दूसरे लोकल लैंग्वेज के कंटेंट को भी सपोर्ट करेगी.

फेसबुक ने वीडियोज के जरिए पैसे कमाने के लिए कुछ शर्तें रखी हैं. क्वालिफाई करने के लिए क्रिएटर्स को कम से कम तीन मिनट का वीडियो बनाना होगा, जिसके 10,000 फॉलोअर्स होने चाहिए, दो महीने की समय सीमा के भीतर 30,000 से भी ज्यादा वन-मिनट व्यूज होना चाहिए या फेसबुक के मोनेटाइजेशन एलिजिबिलिटी मानकों को पूरा करना होगा.

Advertisement
Advertisement