scorecardresearch
 

सुसाइड रोकने में मदद करेगा FACEBOOK

सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक अब मन बहलाने के अलावा सुसाइड रोकने का भी काम करेगा. अगले कुछ महीने में खुदकुशी की ओर झुक रहे अपने यूजर्स की मदद के लिए एक टूल शुरू करेगा. फेसबुक के एक अधिकारी ने इसका ऐलान किया.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक अब मन बहलाने के अलावा सुसाइड रोकने का भी काम करेगा. अगले कुछ महीने में खुदकुशी की ओर झुक रहे अपने यूजर्स की मदद के लिए एक टूल शुरू करेगा. फेसबुक के एक अधिकारी ने इसका ऐलान किया.

Advertisement

अमेरिका में पहले ही शुरू किए जा चुके इस टूल की मानसिक चिकित्सकों ने काफी सराहना की और अब इसे ऑस्ट्रेलिया में शुरू किया जा रहा है. 'ब्रिस्बेन टाइम्स' की खबर के मुताबिक, यह टूल अपने यूजर्स को चिंताजनक पोस्ट के बारे में रिपोर्ट करता है. इसके बाद उन चिंताजनक पोस्ट्स की फेसबुक समीक्षा करता है और पोस्ट प्रसारित करने वाले उपयोगकर्ता को सलाह देता है, मदद मुहैया कराता है और यह भी बताता कि उन्हें कहां से पेशेवर मदद लेनी चाहिए.

फेसबुक ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की अध्यक्ष मिया गार्लिक ने कहा कि फेसबुक 'यंग एंड वेल रिसर्च सेंटर' के साथ खुदकुशी पर लगाम लगाने वाले बिल्कुल स्थानीय प्रारूप के टूल पर काम कर रही है. उन्होंने बताया कि इस टूल को लेकर काफी सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है और आस्ट्रेलिया में हम इस टूल को अगले कुछ महीनों में शुरू करने जा रहे हैं.

Advertisement
Advertisement