मदुरै के एक युवक को फेसबुक ने एक हजार डॉलर का ईनाम दिया है. इस युवक ने बग को स्पॉट कर उसकी सूचना फेसबुक को दी थी.
युवक का नाम किशोर है और वो मदुरै में इंजीनियरिंग का छात्र है. किशोर ने फेसबुक के सिस्टम में बग को पहचान कर उसको रिपोर्ट किया था. जिस बग को किशोर ने खोजा है वो यूजर की प्राइवेसी में सेंध लगा सकता था.
मदुरै के युवक ने पकड़ी फेसबुक की खामी
साइबर सिक्योरिटी रिसर्चर किशोर ने कहा, ‘’मैंने फेसबुक के राइट्स मैनेजर टूल में एक खामी को पकड़ा. ये टूल कॉपीराइट कंटेंट को प्रोटेक्ट करता है. टूल का इस्तेमाल करने के बाद भी आप उसकी पहचान कर सकते हैं जिसने कंटेंट अपलोड किया चाहे वो प्राइवेट अपलोडर हो. मैंने फेसबुक को इसके बारे में बताया, उन्होंने मुझे एक हजार डॉलर का ईनाम दिया.”
पढ़ें- US: अश्वेत नागरिक के लिए इंसाफ मांग रहे प्रदर्शनकारियों के बीच घुसा ट्रक, फिर...
फेसबुक ने दिया 1000 डॉलर का ईनाम
किशोर ने राइट्स मैनेजर टूल में खामी को पकड़ा. इस टूल का इस्तेमाल ऑनलाइन कंटेंट की अपलोडिंग, प्रोटेक्टिंग और मॉनिटरिंग के लिए किया जाता है. किशोर ने जैसे ही "give permission" पर क्लिक किया यूजर प्रोफाइल की पहचान खुल गई.
पढ़ें- फोन से चीनी ऐप्स को हटाने वाला ऐप भारत में हुआ पॉपुलर, दो हफ्ते से कम में 10 लाख डाउनलोड
किशोर के रिपोर्ट करने पर सोशल मीडिया कंपनी ने उसे जवाब भेजा और बग की पहचान होने की बात कही. कंपनी ने किशोर का शुक्रिया करने के साथ 1,000 डॉलर का ईनाम भी भेजा.