सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक का बाजार मूल्य 200 अरब डॉलर तक पहुंच चुका है. इसके साथ ही फेसबुक दुनिया की 22वीं सबसे बड़ी कंपनी बन गई है. मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, सोमवार को कंपनी के शेयर 77.6 डॉलर पर बंद हुए, जिसके साथ ही कंपनी ने बाजार कैपिटलाइजेशन के अब तक के सबसे उच्च स्तर 200.26 अरब डॉलर को छू लिया.
रिपोर्ट के अनुसार आने वाले समय में भी फेसबुक का कारोबारी भविष्य उज्ज्वल होगा, क्योंकि कंपनी फोटो शेयर करने वाली वेबसाइट इंस्टाग्राम और मोबाइल मैसेजिंग सेवा WhatsApp का आधिकारिक रूप से अधिग्रहण करने की ओर अग्रसर है.
कंपनी ने सोमवार को यह घोषणा की कि अफ्रीका में फेसबुक उपभोक्ताओं की संख्या 10 करोड़ हो गई है.
दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों की सूची में अब फेसबुक टोयोटा मोटर कॉर्पोरेशन से एक पायदान आगे और वेरिजोन कम्युनिकेशन से एक पायदान पीछे है.