scorecardresearch
 

अब फेसबुक पर किसी दूसरे की पोर्न फोटोज़ डालने वालों की आएगी शामत

फेसबुक ने अब ऐसी तस्वीरों पर रोक लगाने के लिए नया टूल विकसित किया है. यह टूल न सिर्फ फेसबुक पर बल्कि मैसेंजर और इंस्टाग्राम जैसे उसके दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी इस तरह की अश्लील तस्वीरें या रीवेंज पोर्न प्रसारित करने पर रोक लगाएगा.

Advertisement
X
'रीवेंज पोर्न' पर रोक लगाएगा फेसबुक
'रीवेंज पोर्न' पर रोक लगाएगा फेसबुक

Advertisement

फेसबुक पर अब कोई यूजर बिना आपसी सहमति के किसी दूसरे के साथ खींची गई अश्लील तस्वीरें शेयर नहीं कर पाएगा. फेसबुक ने अब ऐसी तस्वीरों पर रोक लगाने के लिए नया टूल विकसित किया है. यह टूल न सिर्फ फेसबुक पर बल्कि मैसेंजर और इंस्टाग्राम जैसे उसके दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी इस तरह की अश्लील तस्वीरें या रीवेंज पोर्न प्रसारित करने पर रोक लगाएगा.

फेसबुक ने बुधवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि यह टूल टेक्नोलॉजी की क्षमता का उदाहरण है कि कैसे यह लोगों को सुरक्षा प्रदान कर सकता है.

फेसबुक के अनुसार, अमेरिका में बगैर सहमति के अश्लील तस्वीरें प्रसारित होने के मामले में 92 फीसदी पीड़ितों ने गंभीर भावनात्मक तनाव की शिकायत की, जबकि 82 फीसदी पीड़ितों ने समाज में, कार्यस्थल पर और सार्वजनिक जीवन के अन्य क्षेत्रों में गंभीर क्षति की शिकायत की.

Advertisement

ऐसे में अगर कोई यूजर पाता है कि किसी ने बिना उसकी मंजूरी के उसके साथ अपनी अश्लील तस्वीरें शेयर की हैं, तो वह 'रिपोर्ट' लिंक के जरिये इसकी शिकायत कर सकता है. इसके बाद फेसबुक की एक टीम उस तस्वीर की समीक्षा करेगी और अगर वह फेसबुक के कम्यूनिटी स्टैंडर्ड का उल्लंघन करती है तो उसे तत्काल हटा दिया जाएगा.

फेसबुक ने कहा है कि अधिकतर मामलों में बिना सहमति के इस तरह की अश्लील तस्वीरें शेयर करने वाले खातों को भी बंद कर देंगे. इतना ही नहीं, फेसबुक फोटो-मैचिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर उस तस्वीर को फिर से फेसबुक, मैसेंजर या इंस्टाग्राम पर जारी करने से रोकेगी.

फेसबुक ने एक बयान जारी कर कहा है, 'अगर किसी तस्वीर की रिपोर्ट की गई है और उसके बाद उस तस्वीर को हटाया जा चुका है, तो हम उस तस्वीर को शेयर करने वाले व्यक्ति को चेतावनी देंगे कि यह हमारी नीतियों का उल्लंघन करने वाला है और हम उस तस्वीर को दोबारा शेयर करने के प्रयास पर भी रोकथाम लगाएंगे.'

Advertisement
Advertisement