scorecardresearch
 

फेसबुक के थ्रेटएक्सचेंज से इंटरनेट होगा और सुरक्षित

सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने साइबर खतरों से जुड़े सुरक्षा पेशेवरों के लिए एक नए मंच की शुरुआत की है. एक रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है कि फेसबुक के इस नए मंच का नाम 'थ्रेटएक्सचेंज' है, जहां शोधकर्ता व पेशेवर एक दूसरे से सीख सकते हैं और अपने सिस्टम को सुरक्षित रखने में एक दूसरे की मदद कर सकते हैं.

Advertisement
X

सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने साइबर खतरों से जुड़े सुरक्षा पेशेवरों के लिए एक नए मंच की शुरुआत की है. एक रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है कि फेसबुक के इस नए मंच का नाम 'थ्रेटएक्सचेंज' है, जहां शोधकर्ता व पेशेवर एक दूसरे से सीख सकते हैं और अपने सिस्टम को सुरक्षित रखने में एक दूसरे की मदद कर सकते हैं.

Advertisement

फेसबुक के थ्रेटइंफ्रास्ट्रक्चर के प्रबंधक मार्क हैमेल ने अपने ब्लॉग पर इस योजना का ऐलान करते हुए लिखा- हमारा उद्देश्य है कि थ्रेटएक्सचेंज इस्तेमाल करने वाले संगठन थ्रेट इंफॉर्मेशन को आसानी से साझा करने में सफल हों, एक दूसरे की खोजों से सीख सकें और अपने सिस्टम को सुरक्षित रख सकें.

अब तक इंटरनेट के कई जाने-पहचाने नाम जैसे बिटली, ड्रॉपबॉक्स, पिनटेरेस्ट, टंबलर, ट्विटर और याहू फेसबुक के थेट्रएक्सचेंज में शामिल हुए हैं. आने वाले महीनों में यह मंच कई और संगठनों को आकर्षित करेगा. फेसबुक का यह नया मंच थ्रेटडेटा एक ढांचा है, जो साइबर खतरों से जुड़ी सूचनाओं (जैसे नुकसानदेह यूआरएल) को सुरक्षा के उद्देश्य से इकट्ठा करता है. फेसबुक को थ्रेटएक्सचेंज का विचार एक साल पहले तब आया था, जब वह एक मालवेयर स्पैम हमले से जूझ रहा था.

Advertisement

इनपुट-IANS

Advertisement
Advertisement