scorecardresearch
 

क्या आप जानते हैं Facebook का रंग नीला क्यों?

सोशल मीडिया दिग्गद फेसबुक की आज सालगिरह है. फेसबुक की शुरुआत 4 फरवरी 2004 से हुई थी. इस मौके पर हम आपको यहां फेसबुक और इसके मुखिया मार्क जकरबर्ग के बारे में कुछ दिलचस्प जानकारियां दे रहे हैं.

Advertisement
X
मार्क जकरबर्ग
मार्क जकरबर्ग

Advertisement

सोशल मीडिया दिग्गद फेसबुक की आज सालगिरह है. फेसबुक की शुरुआत 4 फरवरी 2004 से हुई थी. इस मौके पर हम आपको यहां फेसबुक और इसके मुखिया मार्क जकरबर्ग के बारे में कुछ दिलचस्प जानकारियां दे रहे हैं.

-मार्क जकरबर्ग ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था, कि उन्होंने एक ऑनलाइन टेस्ट लिया था और तब उन्हें मालूम हुआ था कि वे कलर-ब्लाइंड हैं. फेसबुक के को-फाउंडर और सीईओ मार्क जकरबर्ग को रेड-ग्रीन कलर ब्लाइंडनेस है. इस वजह से फेसबुक को जकरबर्ग की इच्छानुसार ब्लू कलर का रखा गया है.

-मार्क जकरबर्ग एक डॉग लवर हैं और उनके पास हंगरियन शीपडॉग है, जिसका नाम Beast है. इसके फेसबुक में 2 मिलियन से ज्यादा फैन्स भी हैं.

-जब बात रोमांस की हो तो फेसबुक के मुखिया यहां भी बाकी दुनिया से तेज हैं. मार्क जकरबर्ग ने अपनी गर्लफ्रेंड Priscilla Chan के परिवार वालों से बात करने के लिए 2010 में चाइनीज सिखा था. अब उनकी गर्लफ्रेंड उनकी पत्नी बन चुकी है. हाल ही में उनके परिवार में एक नन्हीं परी ने जन्म भी लिया है.

Advertisement

-कुछ समय पहले तक मार्क जकरबर्ग को फेसबुक पर ब्लॉक नहीं किया जा सकता था. हालांकि अब उन्हें ब्लॉक किया जा सकता है.

-साढ़े चार लाख से भी ज्यादा फॉलोअर्स होने के बावजूद मार्क जकरबर्ग ने आज तक ट्विटर में केवल 19 ट्वीट किए हैं. जकरबर्ग आमतौर पर अपने पोस्ट फेसबुक पर ही साझा करते हैं.

-आपने अक्सर देखा होगा कि मार्क जकरबर्ग ग्रे कलर के टी-शर्ट में नजर आते हैं. इसका कारण ये है कि वो काफी व्यस्त रहते हैं. उनका मानना ये है कि ऐसा करने से सुबह के वक्त उनका समय बचता है.

Advertisement
Advertisement