Titan की कंपनी Fastrack कूल यूथ बेस्ड प्रोडक्ट्स के लिए मशहूर है. इस बार कंपनी ने स्मार्ट वियरेबल सेंगमेंट में दस्तक दी है और अपने नए एक्टिविटी ट्रैकर Reflex को लॉन्च किया है. कंपनी ने इसकी कीमत 1995 रुपये रखी है.
एयरेटल पोस्टपेड यूजर्स को मिल रहा है 30GB एक्स्ट्रा डेटा
Fastrack Reflex एक एक्टिविटी ट्रैकर है जो अपकी एक्टिविटी और सोने के समय को ट्रैक करता है. साथ ही कैलोरी बर्न का भी हिसाब रखता है. इसके अलावा ये फोन कॉल्स नोटीफिकेशन, टेक्स्ट मैसेज नोटीफिकेशन और अलार्म का रिमाइंडर भी देता है. ये एक यूथ बेस्ड प्रोडक्ट है इसलिए इसे दिखने में भी स्मार्ट बनाया गया है. इसे अलग-अलग आकर्षक रंगों में तैयार किया गया है. कुल-मिलाकर ये आपके फिटनेस अच्छी तरह से ख्याल रखने के लिए बनाया गया है.
भारत में लॉन्च हुई नई Kwid Climber
कंपनी के दावे के मुताबिक इसे 14 दिन तक बिना चार्ज किए चलाया जा सकता है. सबसे अच्छी बात ये है कि इसके लिए अलग से किसी चार्जर की जरुरत नहीं है, ये खुद एक USB डिवाइस की तरह काम करता है और केवल 60 मिनट में ही पूरी तरह चार्ज हो जाता है. ये एंड्रायड और ios दोनों को सपोर्ट करता है.