scorecardresearch
 

मार्क जकरबर्ग ने पेश किया स्टैंडअलोन वर्चुअल रियलिटी हेडसेट का कॉन्सेप्ट

फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने एक इवेंट में लोगों को 2010 में लॉन्च हुए iPad और स्टीव जॉब्स की याद दिला दे. उन्होंने एक खास वर्चुअल रियलिटी हडसेट का कॉन्सेप्ट दिखाया. जानिए क्या इसमें खास.

Advertisement
X
Mark Zuckerberg
Mark Zuckerberg

Advertisement

सोशल नेटवर्किंग दिग्गज फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने Oculus Connection कॉन्फ्रेंस में दुनिया के सामने एक खास तरह का वर्चुअल रियलिटी का कॉन्सेप्ट रखा. आपको बता दें कि वर्चुअल रियलिटी दिग्गज Oculus को फेसबुक ने पहले ही खरीद लिया है.

फेसबुक एक नए वर्चुअल रियलिटी प्रोडक्ट पर काम कर रहा है जो हालिया वर्चुअल रियलिटी हेडसेट से काफी ऐडवांस है. आपको बता दें कि सैमसंग ने इससे पहले Gear VR हेडसेट लॉन्च किया है. इसके अलावा कई कंपनियों ने अपने VR हेडसेट लॉन्च किए हैं. अभी हाल ही में गूगल ने अपना डेड्रीम हेडसेट लॉन्च किया है.

लेकिन Gear VR और डेड्रीम की तरह ही किसी भी वर्चुअल रियलिटी हेडसेट को चलाने के लिए कंप्यूटर या स्मार्टफोन की जरूरत होती है. मार्क जकरबर्ग ने एक ऐसा कॉन्सेप्ट रखा है जिसमें वर्चुअल रियलिटी हेडसेट यूज करने के लिए कंप्यूटर या स्मार्टफोन लगाने की जरुरत नहीं होगी.

Advertisement

जकरबर्ग ने इस इवेंट में एक वीडियो दिखाया. इसमें एक शख्स है जो वर्चुअल रियलिटी हेडसेट का प्रोटोटाइप पहन कर इघर उघर टहल रहा है. इसने इसके लिए न तो कोई कोर्ड लगाया है और न ही इस हेडसेट से कोई डिवाइस अटैच की गई है. हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि यह काम कैसे करेगा.

कंपनी के मुताबिक फिलहाल ऐडवांस माइक्रो डिवाइस और Nvidia के साथ इस डिवाइस का डेवलपमेंट किया जा रहा है. फेसबुक के सीईओ ने यह भी कहा कि यह जल्दी नहीं आएगा. इसलिए आप इसका इंतजार न करें.

इस इवेंट में मार्क जकरबर्ग ने कुछ ऐसा दिखाया जिसने लोगों को एप्पल के फाउंडर स्टीव जॉब्स की याद दिला दी. दरअसल जब जकरबर्ग नए स्टेंडअलोन वर्चुअल रियलिटी हेडसेट के बारे में बता रहे थे तो उनके पीछे एक स्लाइड शो चल रही थी. वो स्लाइड शो वैसी ही थी जैसा एप्पल ने 2010 में iPad लॉन्च करते वक्त स्टीव जॉब्स ने दिखाया था.

मार्क जकरबर्ग ने फेसबुक पर एक वीडियो भी पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने वर्चुअल रियलिटी का डेमो दिखाया है जिसे लाइव इवेंट में पेश किया गया. उन्होंने लिखा है कि वर्चुअल रियलिटी में आकर आप जो चाहे कर सकते हैं- मार्स पर जा सकते हैं, गेम खेल सकते हैं, तलवार से लड़ाई कर सकते हैं, फिल्में देख सकते हैं या घर में अपनी फैमिली को देख सकते हैं.

Advertisement

क्या होता है वर्चुअल रियलिटी हेडसेट
अगर आपको वर्चुअल रियलिटी हेडसेट के बारे में नहीं पता तो बता दें कि यह एक हेडसेट है जिसे आप कान में नहीं बल्कि आंखों के सामने पहनते हैं. इस हेडसेट में आप अपने स्मार्टफोन को फिट करके वर्चुअल रियलिटी या फिर 360 डिग्री वीडियो देख सकते हैं. आप इसे लगाएंगे और कोई 360 डिग्री वीडियो देखेंगे तो आपको ऐसा महसूस होगा जैसे आप उस वीडियो का हिस्सा हैं. यह काफी दिलचस्प होता है.

Advertisement
Advertisement