अमेरिका के डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस को पिछले साल कैलिफोर्निया के सैन बर्नार्डिनो शहर में गोलीबारी की घटना में शामिल रहे एक हमलावर के एप्पल के आईफोन को हैक करने में सफलता मिली है. इस सफलता के बाद दिग्गज कंपनी एप्पल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई वापस ले ली गई है.
बता दें कि पिछले कुछ महीनों से अमेरिकी इंटेलिजेंस और सिक्योरिटी एजेंसी एफबीआई और टेक कंपनी एप्पल के बीच आईफोन अनलॉक करने के लिए मुकदमा चल रहा था. कंपनी एफबीआई को यूजर प्राइवेसी पॉलिसी का हवाला देकर उस आईफोन को डिक्रिप्ट करने से इनकार कर रही थी.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शूटर सईद फारूक के आईफोन को क्रैक करने में एक थर्ड पार्टी एजेंसी ने एफबीआई की मदद की. उसकी मदद से फोन का डेटा डिलीट हुए बिना उसे क्रैक करने में सफलता हाथ लगी है.
गौरतलब है कि फारूक और उसकी पत्नी तशफीन मलिक ने दो दिसंबर, 2015 को सैन बर्नार्डिनो शहर में लोगों पर अंधाधुंध गोलियां बरसाई थीं, जिसमें 14 लोग मारे गए थे.