scorecardresearch
 

FBI को मिली आतंकवादी का iPhone हैक करने में सफलता, नहीं ली एप्पल की मदद

एफबीआई ने कैलिफोर्निया के सैन बर्निर्डिनो के हमलावर के आईफोन को अनलॉक करने का दावा किया है. फेडरल एजेंसी के मुताबिक इसके लिए एप्पल की मदद नहीं ली गई है.

Advertisement
X
अनलॉक किया गया शूटर का आईफोन
अनलॉक किया गया शूटर का आईफोन

Advertisement

अमेरिका के डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस को पिछले साल कैलिफोर्निया के सैन बर्नार्डिनो शहर में गोलीबारी की घटना में शामिल रहे एक हमलावर के एप्पल के आईफोन को हैक करने में सफलता मिली है. इस सफलता के बाद दिग्गज कंपनी एप्पल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई वापस ले ली गई है.

बता दें कि पिछले कुछ महीनों से अमेरिकी इंटेलिजेंस और सिक्योरिटी एजेंसी एफबीआई और टेक कंपनी एप्पल के बीच आईफोन अनलॉक करने के लिए मुकदमा चल रहा था. कंपनी एफबीआई को यूजर प्राइवेसी पॉलिसी का हवाला देकर उस आईफोन को डिक्रिप्ट करने से इनकार कर रही थी.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शूटर सईद फारूक के आईफोन को क्रैक करने में एक थर्ड पार्टी एजेंसी ने एफबीआई की मदद की. उसकी मदद से फोन का डेटा डिलीट हुए बिना उसे क्रैक करने में सफलता हाथ लगी है.

Advertisement

गौरतलब है कि फारूक और उसकी पत्नी तशफीन मलिक ने दो दिसंबर, 2015 को सैन बर्नार्डिनो शहर में लोगों पर अंधाधुंध गोलियां बरसाई थीं, जिसमें 14 लोग मारे गए थे.

Advertisement
Advertisement