scorecardresearch
 

ये पोर्टेबल किट देता है महिलाओं को खड़े होकर यूरिन करने की आजादी

Flipkart से लेकर अमेजन इंडिया और ebay तक कई तरह के पोर्टेबल फीमेल यूरिनेशन किट सेल में रखी गई है. इसकी खासियत ये है कि इसकी मदद से महिलाएं खड़े होकर यूरिन कर सकती हैं.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

Advertisement

Flipkart से लेकर अमेजन इंडिया और ebay तक कई तरह के पोर्टेबल फीमेल यूरिनेशन किट सेल में रखी गई है. इसकी खासियत ये है कि इसकी मदद से महिलाएं खड़े होकर यूरिन कर सकती हैं. ये उन कंडीशन्स में लड़कियों के मददगार साबित होगी जब वो बाहर कैंप में, हाइकिंग में, खराब टॉयलेट में या भीड़भाड़ वाले इलाके में फंस जाएं.

ये आउटडोर पोर्टेबल फीमेल यूरिनेशन किट फ्लेक्सिबल सिलिकॉन से बना हुआ है. कंपनी का दावा है कि ये हाइजिनिक है यानी इसका उपयोग बार-बार किया जा सकता है. ये फोल्डेबल और फ्लेक्सिबल है. इस वजह से इसे किसी पर्स में या बैग में रखकर घूमा जा सकता है.

 

आमतौर पर लड़कियों को फेस्टिवल, हाइकिंग, कैंपेन, कॉन्सर्ट, ट्रैूवलिंग या स्पोर्ट्स टूर के दौरान ऐसी कितनी ही स्थितियों का सामना करना होता है, जब आउटडोर यूरिनेशन की जरुरत हो जाती है या किसी गंदे और असुरक्षित टॉयलेट का सामना करना होता है. ऐसी स्थितियों में ही बनाने वाली कंपनियों के दावे के मुताबिक ये मददगार साबित हो सकती हैं.

Advertisement

इसे उपयोग करने के लिए खड़े होने के दौरान केवल इसे बॉडी में फिट में करना है और रेगुलर यूरिनेशन की प्रक्रिया दोहरानी है. कीमत की बात करें तो फ्लिपकार्ट में लिस्ट किए गए ऐसे ही किट की कीमत 286 रुपये है.

 

Advertisement
Advertisement