scorecardresearch
 

FIFA ने फेसबुक पर बनाया रेकॉर्ड, 35 करोड़ यूजर की जुबां पर रहा फुटबॉल

FIFA फुटबॉल वर्ल्‍ड कप के दौरान सोशल नेटवर्क फेसबुक पर भी खेल का नशा चढ़ा रहा. फेसबुक डाटा टीम की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक इस दौरान 35 करोड़ फेसबुक यूजर ने फुटबॉल वर्ल्‍ड कप के बारे में बातचीत की, जबकि इस दौरान 3 अरब इंटरेक्‍शन यानी पोस्‍ट, कमेंट्स और लाइक्‍स का इस्‍तेमाल किया गया. फीफा का खुमार सबसे अधिक फाइनल के दिन रहा. इस दिन करीब 8 करोड़ 80 लाख यूजर्स के बीच 28 करोड़ इंटरेक्‍शंस हुए.

Advertisement
X
Symbollic Image
Symbollic Image

FIFA फुटबॉल वर्ल्‍ड कप के दौरान सोशल नेटवर्क फेसबुक पर भी खेल का नशा चढ़ा रहा. फेसबुक डाटा टीम की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक इस दौरान 35 करोड़ फेसबुक यूजर ने फुटबॉल वर्ल्‍ड कप के बारे में बातचीत की, जबकि इस दौरान 3 अरब इंटरेक्‍शन यानी पोस्‍ट, कमेंट्स और लाइक्‍स का इस्‍तेमाल किया गया. फीफा का खुमार सबसे अधिक फाइनल के दिन रहा. इस दिन करीब 8 करोड़ 80 लाख यूजर्स के बीच 28 करोड़ इंटरेक्‍शंस हुए.

Advertisement

फेसबुक के इतिहास में किसी भी खेल से संबंधित यह अब तक का ऐतिहासिक रेकॉर्ड है. फेसबुक की डाटा टीम ने जो आंकड़े रखे हैं वह 12 जून 2014 से लेकर 13 जुलाई 2014 तक फेसबुक पर फीफा वर्ल्‍ड कप से जुडे़ इंटरेक्‍शंस के आधार पर हैं. अपनी रिपोर्ट में फेसबुक ने टॉप सोशल मैचेज, मोमेंट्स, कंट्रीज, मोस्‍ट टॉक प्‍लेयर्स, टीम जैसी रोचक जानकारियां दी हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक, इस दौरान नेमार के फैन बेस में सबसे अधिक वृद्धि हुई, जबकि मैसी सबसे चर्चित खिलाड़ी रहें. वर्ल्‍ड कप के दौरान सबसे अधिक चर्चा अर्जेंटीना फुटबॉल टीम की रही.

फेसबुक की रिपोर्ट का इंफोग्राफिक:

 

Advertisement
Advertisement