पिछले कुछ महीनों से लगातार खबरें आती रही हैं कि चीन की मशहूर मोबाइल निर्माता कंपनी शाओमी लैपटॉप बना रही है. पिछले साल दिसंबर में लैपटॉप की कुछ फोटो भी लीक हुई थी जिसे शाओमी का प्रोटोटाइप बताया गया था.
अब ताइवान की एक लैपटॉप बनाने वाली कंपनी ने इस बात की पुष्टि की है कि शाओमी लैपटॉप बना रही है और यह अगले साल की शुरुआत में लॉन्च हो सकता है.
दूसरी कंपनियों के लिए डिवाइस बनाने वाली कंपनी इन्वेंटेक कंपनी के निदेशक रिचर्ड ली ने कहा कि हम शाओमी के साथ मिलकर लैपटॉप डेवलप कर रहे हैं और अगले साल के शुरुआत में इसकी शिपिंग शुरू होगी.
उनके मुताबिक शाओमी अपने स्मार्टफोन की तरह ही लैपटॉप में भी पॉवरफुल हार्डवेयर लगाएगी. यानी यह उम्मीद की जा सकती है कि शाओमी अपने लैपटॉप में गेमिंग लैपटॉप जैसे ही हार्डवेयर का इस्तेमाल करेगी.
हालांकि शाओमी के किसी भी अधिकारी ने लैपटॉप के बारे में आधिकारिक जानकारी नहीं दी है. पर पिछले साल लीक हुए शाओमी के लैपटॉप की फोटो से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह भी एप्पल के मैकबुक लैपटॉप की तर्ज पर ही लैपटॉप लाएगी.