scorecardresearch
 

तस्‍वीरें लीक: फिंगरप्रिंट सेंसर वाले iPhone 5S की पहली झलक

एप्‍पल के नए फोन iPhone 5S की तस्‍वीरें इंटरनेट पर लीक हो गईं हैं. इन तस्‍वीरों के मुताबिक हालांकि यह आईफोन 5 से ज्‍यादा अलग नहीं है, लेकिन इसके होम बटन के पास एक सिल्‍वर रिंग बना हुआ है.

Advertisement
X
iPhone 5S
iPhone 5S

एप्‍पल के नए फोन iPhone 5S की तस्‍वीरें इंटरनेट पर लीक हो गईं हैं. इन तस्‍वीरों के मुताबिक हालांकि यह आईफोन 5 से ज्‍यादा अलग नहीं है, लेकिन इसके होम बटन के पास एक सिल्‍वर रिंग बना हुआ है.

Advertisement

तस्‍वीरों से उन अफवाहों की भी पुष्टि होती है जिनमें कहा जा रहा है कि एप्‍पल के नए मॉडल में फिंग‍रप्रिंट सेंसर लगा होगा और इसे आईफोन 5S नाम दिया गया है.

एप्‍पल का नया फोन 10 सितंबर को आधिकारिक रूप से लॉन्‍च होने वाला है, लेकिन उससे पहले ही चीन की वेबसाइट सी टेक्‍नोलॉजी ने इसकी तस्‍वीरें लीक कर दीं.

बहरहाल, बताया जा रहा है कि आईफोन 5S में एक ऐसा सेंसर लगा होगा जो फिंगरप्रिंट्स से फोन के मालिक की पहचान कर लेगा, ताकि अभी की तुलना में फोन को और ज्‍यादा सुरक्षित बनाया जा सके. ऐसा माना जा रहा है कि होम बटन के चारों ओर जो सिल्‍वर रिंग बना है वह सेंसर का ही हिस्‍सा है.

डेली मेल के मुताबिक फॉक्‍स न्‍यूज के एंकर क्‍लेटॉन मॉरिस तो पहले ही दावा कर चुके थे कि आईफोन 5S में सिल्‍वर रिंग होगा. उन्‍होंने यह भी कहा था कि एप्‍पल का नया फोन आईफोन 5 की तुलना में 31 गुना ज्‍यादा फास्‍ट होगा.

Advertisement

मॉरिस ने कहा था कि आईफोन 5S में A7 प्रोसेसर लगा होगा. उन्‍होंने ट्वीट करते हुए कहा था, 'मुझे सूत्र बता रहे हैं कि नए आईफोन की A7 चिप A6 की तुलना में 31 गुना ज्‍यादा फास्‍ट है.'

खबरों के मुताबिक आईफोन 5S में आईओएस 7 की वजह से स्‍लोमोशन कैमरा और फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे बेहद खास फीचर्स होंगे. यही नहीं यूजर्स 30 फ्रेम/सेकेंड के बजाए 120 फ्रेम/ सेकेंड के रेट से वीडियो भी रिकॉर्ड कर पाएंगे. इस फीचर की वजह से यूजर स्‍लो-मोशन फिल्‍म्‍स बना सकते हैं.

यूजर्स अपने हेड मूवमेंट से मेन्‍यू स्‍वाइप कर सकते हैं और एप्‍प सेलेक्‍ट करने के साथ ही डीवाइस की स्‍क्रीन को पूरी तरह से कंट्रोल कर सकते हैं.

Advertisement
Advertisement