चीनी कंपनी हुवेई ने सहयोगी कंपनी Honor के साथ मिलकर भारत में पहला फिटनेस वियरेबल डिवाइस Z1 बैंड लॉन्च किया है जिसकी कीमत 5,499 रुपये है.
कंपनी ने Z1 बैंड को Honor 7 के साथ अक्टूबर में पेश किया था जिसे अब ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट और ईबे से खरीदा जा सकता है.
इस बैंड में खास फीचर्स भी हैं जिनमें कॉल रिमाइंडिंग, एसएमएस नोटिफिकेशन, कैलोरी कंज्मप्शन ट्रैकर के साथ कैलंडर फंक्शन भी दिया गया है. कंपनी का दावा है कि इसे फुल चार्ज करके तीन दिन तक चलाया जा सकता है.
1.06 इंच की टचस्क्रीन वाले इस बैंड में Cortex M4 STM32F411 चिपसेट के साथ 128KB रैम दी गई है, साथ ही इसकी इंटरनल स्टोरेज 512KB की है.
इसकी बैट्री 70mAh की है जो तीन दिन का बैकअप और 14 दिन का स्टैंडबाइ बैकअप देगी. यह वियरेबल वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करता है जिससे 1.5 घंटे में इसे फुल चार्ज किया जा सकता है.
इस वॉटरप्रूफ वियरेबल में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ दिया गया है जिससे एंड्रॉयड 4.4.4 और इससे अपर वर्जन वाले स्मार्टफोन के साथ काम करेगा. इसे iOS 7.0 पर चल रहे आईफोन से भी कनेक्ट किया जा सकता है.