scorecardresearch
 

भारत को फेसबुक के CEO जकरबर्ग से पूछने चाहिए ये 5 सवाल

अमेरिकी संसद में 5 घंटे तक मार्क जकरबर्ग फेसबुक से संबंधित डेटा और प्राइवेसी पॉलिसी पर जवाब देते रहे. लेकिन बतौर फेसबुक यूजर, जकरबर्ग द्वारा दिए गए काफी जवाबों को संतोषजनक नहीं माना जा सकता.

Advertisement
X
मार्क जकरबर्ग
मार्क जकरबर्ग

Advertisement

अमेरिकी संसद में 5 घंटे तक मार्क जकरबर्ग फेसबुक से संबंधित डेटा और प्राइवेसी पॉलिसी पर जवाब देते रहे. लेकिन बतौर फेसबुक यूजर, जकरबर्ग द्वारा दिए गए काफी जवाबों को संतोषजनक नहीं माना जा सकता.

जकरबर्ग ने पूरी तैयारी के साथ कहा, 'ये मेरी गलती है और मैं इसके लिए माफी मांगता हूं, मैंने फेसबुक की शुरुआत की थी, मैं इसे चलाता हूं और यहां जो कुछ भी होता है मैं उसकी जिम्मेदारी लेता हूं.' इस दौरान जकरबर्ग कई सवालों का गोल-मोल जवाब देते दिखे जिसका उन्हें सीधे-सीधे जवाब देना चाहिए था.  

बहरहाल, इन सब के बीच फेसबुक डेटा स्कैंडल में भारतीयों का भी डेटा गया है. ऐसे में यहां हम ऐसे पांच सवालों की लिस्ट दे रहें हैं जिनका जवाब भारतीय मार्क जकरबर्ग से मांगना पसंद करेंगे-  

1. जब से फेसबुक डेटा लीक की जानकारी सामने आई है, तब से हम इस बारे में आश्वस्त नहीं हैं कि कंपनी के साथ हमारा डेटा कितना महफूज है. क्या फेसबुक बता सकता है कि कंपनी भारतीयों के डेटा को कहां स्टोर करती है?

Advertisement

2. डेटा लीक के बाद से भारत की दो बड़ी पार्टियों- बीजेपी और कांग्रेस ने एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाए थे. क्या फेसबुक बता सकता है कि कौन-कौन से राजनीतिक दलों ने कैम्ब्रिज एनालिटिका के पास मौजूद फेसबुक डेटा का इस्तेमाल किया था?

3. इंस्टैंट मैसेजिंग के दौर में फेक न्यूज टेक कंपनियों के लिए एक बड़ी चुनौती के रूप में उभरा है. लोग वॉट्सऐप पर रोजाना जाने कितने ही फेक वीडियोज और न्यूज स्टोरीज को शेयर करते हैं. ऐसे में फेसबुक और मार्क जकरबर्ग वॉट्सऐप पर फेक न्यूज को फैलने से रोकने के लिए क्या कदम उठाएंगे?

4. अनजान यूजरों और ग्रुप्स द्वारा नफरत भरे संदेश फैलाने की घटनाएं और दूसरे यूजरों पर अनजान लोगों द्वारा भद्दे शब्दों के प्रयोग की घटनाएं आम हो गई हैं. ऐसे में अनजान स्रोतों से आ रहे इन नफरत भरे संदेशों को चेक करने के लिए कंपनी क्या कदम उठाएगी?      

5. विभिन्न स्रोतों से ये जानकारी सामने आई है कि करीब 5.6 लाख भारतीयों का डेटा कैम्ब्रिज एनालिटिका स्कैंडल में प्रभावित हुआ है. क्या फेसबुक बता सकता है कि क्या इस आंकड़े में बढ़ोतरी की आशंका है?

Advertisement
Advertisement