Flipkart का 'Big 10' आज से शुरु हो चुका है जो कि 18 मई तक जारी रहेगा. इस दौरान कंपनी स्मार्टफोन से लेकर टीवी, एसी, कैमरे और बाकी प्रोडक्ट्स पर बड़े ऑफर्स दे रही है. फ्लिपकार्ट के ये ऑफर स्टॉक खत्म होने तक जारी रहेगा. इसके साथ ही कंपनी सेल खत्म होने तक हर रोज नए नए ऑफर्स देगी.
प्रोडक्ट्स पर जो भी डिस्काउंट दिए जाएंगे उनका खुलासा सेल के दौरान ही किया जाएगा. हालांकि कुछ ऑफर्स की जानकारी अभी से कंपनी ने मुहैया करा दी है. इस सेल में फ्लिपकार्ट ने बताया था कि iPhone 7 15 मई को सबसे कम कीमत में सेल में मौजूद रहेगी. लेकिन इसकी कीमत का खुलासा कंपनी कल यानी 15 मई को ही करेगी. कंपनी Xiaomi Redmi Note 4 पर भी डिस्काउंट देगी. इसकी कीमत भी कल की बताई जाएगी.
फ्लिपकार्ट ने कुछ स्मार्टफोन्स पर दिए जाने वाले ऑफर्स की जानकारी पहले से दी है, इसमें Lenovo K5 Note को 13,499 रुपये की जगह 11,499 रुपये में बेचा जाएगा. इसी तरह Google Pixel को 57,000 रुपये की जगह 34,999 रुपये में, Moto G5 Plus (4GB) को 16,999 रुपये की जगह 14,999 रुपये में और Samsung On5 को 8,990 रुपये की जगह 6,490 रुपये में बेचा जाएगा.
इसके अलावा कुछ और स्मार्टफोन्स जिनमें फ्लिपकार्ट डिस्काउंट दे रही है उनमें ये शामिल हैं- Galaxy On Nxt (64GB) जिसे 17,900 रुपये की जगह 14,900 रुपये, Moto E3 Power जिसे 7,999 रुपये की जगह 6,999 रुपये में, Oppo F1s (4GB) रोज गोल्ड को 17,990 रुपये की जगह 12,990 रुपये में और Moto M (4GB) को 15,999 रुपये की जगह 13,999 रुपये में खरीदा जा सकता है.