Flipkart पर फिर से एक सेल शुरू हो गई है. कंपनी ने इस सेल का नाम Flipkart Big Saving Days Sale रखा है. ये सेल सभी यूजर्स के लिए 16 दिसंबर से शुरू होगी. लेकिन, प्लस मेंबर्स इसको एक दिन पहले यानी आज से ही एक्सेस कर सकते हैं. सेल आज से शुरू होकर 21 दिसंबर तक चलेगी.
Flipkart Big Saving Days Sale 2022 के दौरान कई प्रोडक्ट्स को डिस्काउंट के साथ बेचा जा रहा है. इस सेल में आप स्मार्टफोन, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, होम अप्लायंसेज, फैशन प्रोडक्ट और दूसरे आइटम्स को बंपर छूट के साथ खरीद सकते हैं. Flipkart Pay Later यूजर्स को सेलेक्टेड खरीदारी पर 250 रुपये का गिफ्ट कार्ड भी दिया जा रहा है.
iPhone 14 पर भी डिस्काउंट
Flipkart Big Saving Days Sale के दौरान नए लॉन्च हुए iPhone 14 पर भी डिस्काउंट दिया जा रहा है. कंपनी iPhone 14 को 78,740 रुपये में बेच रही है. इसके अलावा 1000 रुपये का डिस्काउंट EMI ट्रांजैक्शन पर भी दिया जा रहा है. सेल के दौरान इस पर एक्सचेंज ऑफर का भी फायदा लिया जा सकता है.
Poco M3 और Realme C20 पर छूट
फ्लिपकार्ट की इस सेल में Poco M3 और Realme C20 पर भी डिस्काउंट दिया जा रहा है. ऐसे में अगर आप बजट फोन की तलाश में है तो सेल के दौरान काफी अच्छी डील मिल रही है. अभी ये फोन काफी सस्ते 4G स्मार्टफोन्स हैं.
लेकिन, सेल के दौरान इसकी कीमत और भी कम की जा सकती है. हालांकि, हमारी सलाह रहेगी आप बजट कतो थोड़ा और बढ़ा सकते हैं तो एक 5G स्मार्टफोन लें. क्योंकि जल्द सभी शहरों में 5G सर्विस मिलने लगेगी. ऐसे में आपको दोबारा फोन अपग्रेड करना पड़ सकता है.
कीमत की बात करें तो Poco M3 को सेल के दौरान 10,999 रुपये में बेचा जा रहा है. जबकि Realme C20 को 7499 रुपये में बेचा जा रहा है. सभी के लिए सेल शुरू होने के बाद इसकी कीमत और कम हो सकती है. सेल में आप वीवो, शाओमी और दूसरे ब्रांड्स के फोन को भी सस्ते में खरीद सकते हैं.