फ्लिपकार्ट बिग शॉपिंग डेज सेल में टीवी सेग्मेंट पर भी छूट मिल रहा है. सेल के दौरान आपको Xiaomi और VU जैसी कंपनियां डिस्काउंट दे रही हैं. Xiaomi TV लॉन्च होते ही भारत में काफी पॉपुलर हुआ. आक्रामक कीमत और बेहतरीन परफॉर्मेंस की वजह से शाओमी टीवी की बिक्री भी काफी हुई है.
Vu Iconium
4K LED टीवी सस्ते में खरीदनी है तो आप Vu Iconium ले सकते हैं. 43 इंच के इस टीवी को आप सिर्फ 24,999 रुपये में ही खरीद सकते हैं. इसकी असल कीमत पर 5,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा. एक्सचेंज ऑफर भी है जिसके तहत पुराना टीवी देकर 8,000 रुपये तक का डिस्काउंट पा सकते हैं. एचडीएफसी क्रेडिट डेबिट कार्ड से खरीदारी करने पर आपको 10 फीसदी का एक्स्ट्रा कैशबैक भी मिल सकता है.
Xiaomi LED स्मार्ट टीवी 4A 43 इंचअगर आपकी जरूरत 4K नहीं है तो इसे खरीद सकते हैं. यह फुल एचडी स्मार्ट टीवी है और इसमें दिया गया पैच वॉल यूज करने में काफी आसान है. यह टीवी आप 21,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इसके अलावा एक्स्चेंज ऑफर के तहक इस पर 6,000 रुपये तक का डिस्काउंट भी ले सकते हैं.
इस कीमत पर यह शानदार टीवी है. इसे हाल ही में भारत में लॉन्च किया गया है और इसकी कीमत 49,999 रुपये है. यह टीवी Android 8.0 पर चलती है. साथ ही इसमें शाओमी का पैचवॉल इंटरफेस भी है. पैनल 55 इंच का है और इसके साथ गूगल असिस्टेंट बटन वाला रिमोट भी मिलता है. इस पर एक्स्चेंज ऑफर है जिसमें आपको टीवी एक्स्चेंज करने पर 15,000 रुपये तक की छूट मिल सकती है. इसके अलावा एचडीएफसी कार्ड से शॉपिंग करने पर आपको 10 फीसदी कैशबैक भी दिया जाएगा.
Thomson B9 Pro 40 इंच फुल एचडी एलईडी स्मार्ट टीवीअगर बचट स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो ये डील आपके लिए अच्छी साबित हो सकती है. 20,000 रुपये के अंदर बजट है और फुल एचडी पैनल है. इसका टीवी ओएस एंड्रॉयड का ही है और इसमें प्रीलोडेड नेटफ्लिक्स ऐप दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें एचडीएमआई पोर्ट्स, यूएसबी पोर्ट्स सहित ब्लूटूथ और वाईफाई दिया गया है. इस टीवी को आप 17,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इसके अलावा भी इस पर एक्स्चेंज ऑफर दिया जाएगा.