scorecardresearch
 

बिग बिलियन डेज: Flipkart का दावा, 10 घंटे में बेचे 10 लाख प्रोडक्ट

ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने दावा किया है कि बिग बिलियन डेज सेल के पहले 10 घंटों के अंदर उसने 10 लाख प्रोडक्ट बेचे. कंपनी के मुताबिक देश भर से लोगों ने इस वेबसाइट को 60 लाख बार देखा. कंपनी ने यह भी कहा कि हमने प्रति सेकंड 25 प्रोडक्ट बेचे.

Advertisement
X
Representational Image
Representational Image

ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने दावा किया है कि बिग बिलियन डेज सेल के पहले 10 घंटों के अंदर उसने 10 लाख प्रोडक्ट बेचे. कंपनी के मुताबिक देश भर से लोगों ने इस वेबसाइट को 60 लाख बार देखा. कंपनी ने यह भी कहा कि हमने प्रति सेकंड 25 प्रोडक्ट बेचे.

फ्लिपकार्ट के मुताबिक मेट्रो शहरों में सबसे ज्यादा बेंगलुरु, दिल्ली और चेन्नई के लोगों ने शॉपिंग की है, जबकि दूसरे शहरों जैसे लुधियाना, लखनऊ और भोपाल के लोगों ने बिग बिलियन डेज सेल को ज्यादा तरजीह दी. कंपनी ने सबसे ज्यादा बिकने वाले सामानों का भी जिक्र किया है, जिसमें जूते-चप्पल और कपड़ों का स्थान अव्वल रहा.

यह भी पढ़ें: Amazon ने शुरू की Great India Festive Sale

फ्लिपकार्ट प्रमुख मुकेश बंसल ने कहा ' हमने अब तक 10 लाख सामान बेचे हैं, लोगों ने पिछले दो दिनों में फ्लिपकार्ट के 16 लाख एप इंस्टॉल किए गए हैं.'

गौरतलब है कि कंपनी का यह सेल सिर्फ एप बेस्ड है यानी वेबसाइट से इस सेल का लाभ नहीं लिया जा सकता है.

इनपुट: भाषा

Advertisement
Advertisement