ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने बिग बिलियन डेज सेल में 10 घंटे में 5 लाख
हैंडसेट बेचने का दावा किया है. कंपनी के एक बयान के मुताबिक, इतने कम समय
में इतने हैंडसेट बेचना एक रिकॉर्ड कायम करने जैसा है.
गौरतलब है कि दिवाली के मौके पर तमाम ई-कॉमर्स कंपनियों ने सेल का आयोजन किया है, जिसमें फ्लिपकार्ट ने भी 'बिग बिलियन डेज' के नाम से 4 दिनों के लिए सेल लगाई है. यह 17 अक्टूबर को खत्म होगी.
यह भी पढ़ें: Flipkart बिग बिलियन डेज सेल में मोबाइल और एक्सेसरीज पर भारी छूट
कंपनी ने मोबाइल और एक्सेसरीज के लिए आज से सेल की शुरुआत की है जिसमें हाल में ही लॉन्च हुए Moto X Play पर 1,500 रुपये की छूट मिल रही है. इसके अलावा आईफोन 6, नेक्सस 6 और जेनफोन जैसे स्मार्टफोन पर भी छूट दी जा रही है.
कंपनी ने यह भी दावा किया कि 10 घंटे के अंदर बिकने वाले स्मार्टफोन में 75 फीसदी स्मार्टफोन 4G LTE सपोर्ट वाले थे.
फ्लिपकार्ट ने कहा कि बिक्री के लिहाज से बंगलुरू, दिल्ली और मुंबई जैसे महानगर आगे रहे जबकी छोटे शहरों में भी लोगों ने इस सेल में बढ़-चढ़ कर खरीदारी की. इन शहरों में नागपुर, इंदौर, विशाखापत्तनम और जयपुर अव्वल रहे.
इनपुट: भाषा