scorecardresearch
 

नए साल में Flipkart की पहली सेल, उठाएं डिस्काउंट्स का फायदा

साल 2020 की शुरुआत हो चुकी है. इसी के साथ फ्लिपकार्ट ने भी अपने इस साल के अपनी पहले सेल की शुरुआत कर दी है. आज यानी 1 जनवरी से ही ई-कॉमर्स वेबसाइट ने अपने फ्लिपस्टार्ट डेज सेल की शुरुआत की है.

Advertisement
X
Flipkart Sale Banner
Flipkart Sale Banner

Advertisement

  • फ्लिपस्टार्ट डेज सेल की हुई शुरुआत
  • ढेरों प्रोडक्ट्स पर मिल रहे हैं डील्स

साल 2020 की शुरुआत हो चुकी है. इसी के साथ फ्लिपकार्ट ने भी अपने इस साल के अपने पहले सेल की शुरुआत कर दी है. आज यानी 1 जनवरी से ही ई-कॉमर्स वेबसाइट ने अपने फ्लिपस्टार्ट डेज सेल की शुरुआत की है. ये साल 3 जनवरी तक जारी रहेगी. इस तीन दिवसीय सेल के दौरान ग्राहकों को ढेरों प्रोडक्ट्स पर डील्स और डिस्काउंट मिलेंगे.

सेल के लिए कंपनी ने कई बैंकों के साथ भी साझेदारी की है. इससे ग्राहकों को एडिशनल डिस्काउंट मिलेगा. इसके अलावा कंपनी नो-कॉस्ट EMI और एक्सचेंज ऑफर्स भी ग्राहकों को दे रही है. साथ ही फ्लिपकार्ट पर कुछ डेबिट कार्ड्स के साथ भी EMI का ऑप्शन दिया जा रहा है. फ्लिपकार्ट के फ्लिपस्टार्ट डेज सेल में ई-कॉमर्स पोर्टल द्वारा इलेक्ट्रॉनिक्स और ऐक्सेसरीज पर 80 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है. ऑफर्स को वेबसाइट पर जाकर देखा जा सकता है. इलेक्ट्रॉनिक ऐक्सेसरीज पर 80 प्रतिशत तक की छूट के अलावा TV और AC पर भी 50 प्रतिशत तक छूट दी जा रही है.

Advertisement

इन प्रोडक्ट्स के अलावा सेल में रेडमी और रियलमी के फोन्स को भी बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है. यहां Realme 5s 9,999 रुपये में उपलब्ध है. ये कीमत 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की है. इस स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर मिलता है. साथ ही ये स्मार्टफोन 48MP प्राइमरी कैमरे के साथ भी आता है.

इसी तरह सेल में Realme X2 को भी बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है. ये स्मार्टफोन 16,999 रुपये की शुरुआती कीमत में उपलब्ध है. ये कीमत 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की है. ये स्मार्टफोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 730G प्रोसेसर के साथ आता है. फोटोग्राफी के लिए इसमें 64MP प्राइमरी कैमरा और 32MP सेल्फी कैमरा मिलता है.

Redmi के Note 7 Pro को फ्लिपकार्ट सेल में 9,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया है. ये कीमत 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की है. इस स्मार्टफोन में 6.3-इंच फुल HD+ डिस्प्ले, क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर, डुअल रियर कैमरा और 13MP फ्रंट कैमरा मिलता है.

Advertisement
Advertisement