scorecardresearch
 

Flipkart Group Buy फीचर लॉन्च, खरीदारी पर 15 परसेंट का एडिशनल डिस्काउंट, जानें कैसे

Flipkart ने Group Buy फीचर को शुरू किया है. इससे कस्टमर्स को 15 परसेंट का एडिशनल डिस्काउंट दिया जाएगा. जैसा की नाम से ही साफ इसके लिए आपको ग्रुप में खरीदारी करनी होगी. इस फीचर का इस्तेमाल करना काफी आसान है. इसका पूरा तरीका यहां पर बता रहे हैं.

Advertisement
X
Flipkart पर मिलेगा एडिशनल डिस्काउंट
Flipkart पर मिलेगा एडिशनल डिस्काउंट

Flipkart ने एक नए फीचर की घोषणा की है. इससे यूजर्स को एक्स्ट्रा डिस्काउंट दिया जाएगा. कंपनी ने इस फीचर का नाम Flipkart Group Buy रखा है. इस फीचर से यूजर्स सेलेक्टेड कैटेगरी में 15 परसेंट का एडिशनल डिस्काउंट ले सकते हैं. 

Advertisement

Flipkart Group Buy को अभी लिमिटेड कैटेगरी के लिए उपलब्ध करवाया गया है. इसका फायदा केवल शूज, जैकेट्स, कुर्ता, बैग, टी-शर्ट, किड्स क्लॉथिंग, वॉच और ज्वेलरी पर लिया जा सकता है. Flipkart ने कहा है कि ग्रुप को एडिशनल डिस्काउंट का फायदा लेने के लिए 24 घंटे के अंदर ऑर्डर करना होगा. 

ऐसे लें ऑफर का फायदा

Flipkart Group Buy ऑफर के लिए आपको सबसे पहले फ्लिपकार्ट का ऐप ओपन करना होगा. इसके बाद फैशन कैटेगरी के ऑप्शन पर जाना होगा. यहां पर आपको स्वाइप डाउन करना है. नीचे में आपको Flipkart Group Buy Shop Together का बैनर दिखेगा. 

इस बैनर पर क्लिक कर दें. ग्रुप बाय ऑफर को लेने के लिए आपको ऊपर मेंशन किए गए कैटेगरी से प्रोडक्ट को खरीदना है. इसके बाद इस लिंक को अपने किसी एक या उससे अधिक फ्रेंड के साथ शेयर कर दें. अगर वो भी 24 घंटे के अंदर ऑर्डर करते हैं तभी आपको एडिशनल फायदा मिल पाएगा. 

Advertisement

अगर वो 24 घंटे के अंदर प्रोडक्ट को ऑर्डर नहीं करते हैं तो आपका ऑर्डर भी कैंसिल हो जाएगा और पैसे रिफंड कर दिए जाएंगे. फ्लिपकार्ट पर अभी बिग सेविंग डेज सेल भी चल रही है. इसमें 5 परसेंट का कैशबैक एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के जरिए दिया जा रहा है. 

फ्लिपकार्ट पर चल रही है सेल

इसके अलावा पे लेटर फीचर से 250 रुपये का गिफ्ट कार्ड सेलेक्टेड खरीदारी पर दिया जा रहा है. एडिशनल बेनिफिट्स में पूरा मोबाइल प्रोटेक्शन, नो-कॉस्ट EMI और एक्सचेंज ऑफर्स स्मार्टफोन्स पर दिए जा रहे हैं. स्मार्ट TV और होम अप्लायंसेज पर कंपनी ने 75 परसेंट तक डिस्काउंट की घोषणा की है.

Advertisement
Advertisement