ऑनलाइन कारोबार करने वाली कंपनी फ्लिपकार्ट ने गुरुवार को अपने ब्रांड नाम से टैबलेट पेश कर दिया.
बेंगलूरु स्थित कंपनी अपने डिजिफ्लिप श्रृंखला के ब्रांड नाम से इलेक्ट्रिानिक एवं कंप्यूटर उपकरण जैसे हेडफोन, स्पीकर और पेन ड्राइव बेच रही है. अब इसी ब्रांड के नाम से कंपनी ने डिजिफ्लिप प्रो XT712 टैबलेट लॉन्च किया है. कंपनी को उम्मीद है कि अपने इस कदम से उसे आमेजन को टक्कर देने में मदद मिलेगी.
गौरतलब है आमेजन पहले से ही किेंडल के नाम से किंडल फायर टैबलेट बाजार में बेच रही है. कंपनी अपने इस टैबलेट के साथ कई तरह के ऑफर भी दे रही है. यह टैबलेट डुअल सिम, 3जी सपोर्ट, वॉइस कॉलिंग, वाई फाई, ब्लूटूथ 4.0, जीपीएस जैसी तमाम सुविधाओं से लैस है.
इस टैबलेट की खूबियां इस प्रकार हैं...
कीमत: 9999 रुपये
कलर: ब्लैक और व्हाइट
स्क्रीन: 7 इंच आईपीएस डिस्प्ले, एचडी रिजॉल्यूशन, 1280x800 पिक्सल
बॉडी: मेटलिक बॉडी, 9.2 mm मोटाई
वजन: 285 ग्राम
प्रोसेसर: 1.3GHz मीडियाटेक MTK8382 क्वॉड कोर प्रोसेसर
रैम: 1 जीबी
ऑपरेटिंग सिस्टम: एंड्रॉयड 4.2.2 जेली बीन
मेमोरी: 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज, माइक्रो एसडी कार्ड से 32 जीबी तक बढ़ाई जा सकती है.
कैमरा: 5 मेगापिक्सल रियर कैमरा, ऑटो फोकस
फ्रंट कैमरा: 2 मेगापिक्सल
बैटरी: 3000mAh बैटरी.