भारतीय ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट के टॉप कर्मचारियों को अमेजॉन के टॉप ऑफिशियल्स से भी ज्यादा सैलरी मिलती है. वेंचर कैपिटिलिस्ट और मशहूर इन्वेस्टर महेश मूर्ति के मुताबिक फ्लिपकार्ट अपने टॉप कर्मचारियों को अमेजॉन से पांच गुना से भी ज्यादा सैलरी देता देती है.
महेश मूर्ति ने एक ट्वीट शेयर किया है जिसमें दी गई लिस्ट के मुताबिक फ्लिपकार्ट अपने चीफ पीपल ऑफिसर को सालाना 35 करोड़ रुपये देता है. इस लिस्ट के साथ अमेजॉन के टॉप ऑफिशियल्स की सैलरी भी दी गई है जिसके मुताबिक कंपनी अपने HR डायरेक्टर को 4.29 करोड़ रुपये ही देती है. हालांकि इस लिस्ट में दर्ज ज्यादातर ऑफिशियल्स अब फ्लिपकार्ट छोड़ चुके हैं.
गौरतलब है कि मुकेश अंबानी की सैलरी लगभग 18 करोड़ और कुमार मंगलम बिरला की सैलरी 21 करोड़ रुपये बताई जाती है, जबकि राजीव बजाज की सैलरी 20.5 करोड़ रुपये है.
So @Flipkart wants level playing field with @amazonIN ? Start by cutting top exec salaries by 80%. Overpaid underperforming crybabies. pic.twitter.com/xhZltL4Vop
— Mahesh Murthy (@maheshmurthy) February 10, 2017
इस लिस्ट में फ्लिपकार्ट के टॉप छह ऑफिशियल्स हैं जबकि अमेजॉन के सात. इसके मुताबिक अमेजॉन के आला अधिकारियों को मैक्सिमम 4.29 करोड़ की सालाना सैलरी मिलती है जबकि फ्लिपकार्ट के टॉप ऑफिशियल को सालाना 35.3 करोड़ रुपये का पैकेज मिलता है. इस लिस्ट में सबसे कम सैलरी राहुल चारी की है जो पहले फ्लिपकार्ट के वाइस प्रेसिडेंट थे और उन्हें 10.1 करोड़ रुपये मिलते थे. इसके अलावा लिस्ट में नंबर-1 पर 36 साल के चीफ पीपल ऑफिसर मेकिन महेश्वरी हैं जिन्हें 35.3 करोड़ रुपये सालाना बतौर सैलरी मिलती है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक यह आंकड़े और जानकारियां डेटा प्लैटफॉर्म Tofler से मिली हैं जहां रेग्यूलेटरी फाइलिंग की जाती हैं. इस डेटा के मुताबिक फ्लिपकार्ट इन कर्मचारियों को कुल मिला कर 300 करोड़ रुपये बतौर सैलरी देती है.
हालांकि ऐसा संभव है कि ट्वीट में दिख रहे सैलरी के आंकड़े असल में अलग हों, क्योंकि फ्लिपकार्ट ने जनवरी में Quartz द्वारा पूछे गए सवाल के जावाब में कहा था कि इसमें कई तरह के अलाउएंस शामिल हैं. इमनें लीव ट्रैवल अलाउएंस, पीएफ कंट्रिब्यूशन और कई तरह के फंड्स शामिल हैं जो काटे जाते हैं.
इसके अलावा इस पैकेज में लिक्विडेटेड इंप्लॉइ स्टॉक ओनरशिप प्लान भी शामिल हैं. यानी ये सिर्फ सैलरी नहीं बल्कि इनमें सटॉक्स भी शामिल हैं. जबकि अमेजॉन के कर्मचारियों के सालाना पैकेज में ये सब शामिल नहीं है. मतलब ये कि अमेजॉन के कर्मचारियों को इतने पैसे मिलते हैं जबकि फ्लिपकार्ट के मुताबिक इनके आंकड़ों में सैलरी के अलावा दूसरे अलाउएंस भी हैं जो कट जाते हैं.