ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट ने 2 दिन की रिपब्लिक डे सेल का आगाज किया है, जिसमें स्मार्टफोन से लेकर कपड़े और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक सामानों में छूट दी जा रही है. इसके अलावा HDFC क्रेडिट या डेबिट कार्ड से शॉपिंग करने वाले कस्टमर्स को 7.5 फीसदी कैशबैक भी दिया जाएगा. हालांकि यह कैशबैक 4,999 रुपये से ज्यादा की शॉपिंग पर ही मिलेगा और मैक्सिमम कैशबैक 1750 रुपये है.
हाल ही में लॉन्च हुए गूगल के फ्लैगशिप स्मार्टफोन Nexus 6P पर 3,500 रुपये की छूट मिल रही है. इसके अलावा मोटोरोला के फ्लैगशिप Moto X Style, Moto X Play, Moto G, Moto E और हाल में लॉन्च हुए Moto G Turbo पर भी 3,000 रुपये तक की छूट मिल रही है.
इस बार फ्लिपकार्ट ने यह सेल सिर्फ एप तक ही सीमित नहीं रखी है बल्कि इस बार मोबाइल वेब और कंप्यूटर से भी खरीदारी की जा सकती है. साथ ही कई स्मार्टफोन पर 15,000 तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है. इसके तहत पुराने मोबाइल को बदल कर नया मोबाइल खरीदा जा सकता है. हालांकि इसके लिए एप के जरिए पहले अपने पुराने मोबाइल की वैल्यू जाननी होगी. यह सेल 20 से 22 जनवरी पर चलेगी.