scorecardresearch
 

रक्षाबंधन पर फ्लिपकार्ट लेकर आया सुपर सेल ऑफर, मिलेगी 80% तक छूट

स्वतंत्रता दिवस पर खास ऑफर चलाने के बाद फ्लिपकार्ट एक बार फिर हाजिर है अपना खास ऑफर लेकर. इस बार उसने रक्षा बंधन के मौके पर सुपर सेल शुरू किया है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

Advertisement

रक्षाबंधन के खास मौके पर फ्लिपकार्ट पर 25 अगस्त को एक दिवसीय सुपर सेल का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान 24 अगस्त को फ्लिपकार्ट प्लस मेंबर्स को अर्ली ऐक्सेस दिया जाएगा. सेल में ग्राहक स्मार्टफोन, लैपटॉप, TVs और कैमरा जैसे डिवाइसेज पर डिस्काउंट का फायदा उठा पाएंगे. इसके अलावा कंपनी ने चुनिंदा प्रोडक्ट्स 10 प्रतिशत तक डिस्काउंट देने के लिए HDFC बैंक के साथ साझेदारी की है.

फ्लिपकार्ट प्लस मेंबर्स 24 अगस्त को 9PM से सेल पेज को ऐक्सेस कर पाएंगे. वहीं रेगुलर ग्राहक लाइव डील्स 25 अगस्त रात 12 बजे से देख पाएंगे. सेल के दौरान मिलने वाली चुनिंदा डील्स की जानकारी वेबसाइट ने साझा की है. डील में टीवी और दूसके घरेलू उपकरणों पर 70 प्रतिशत तक छूट दी जाएगी. साथ ही लैपटॉप, ऑडियो डिवाइसेज, कैमरा और कई अन्य प्रोडक्ट्स पर 80 प्रतिशत तक की छूट का फायदा ग्राहकों को मिलेगा.

Advertisement

इन सबके अलावा कंपनी Xiaomi Redmi 5A, 55-इंच Mi TV 4 और 55-इंच iFFALCON 4K एंड्रॉयड स्मार्ट TV के लिए फ्लैश सेल का भी आयोजन करेगी. साथ ही ई-कॉर्मस कंपनी मिडनाइट से लेकर 2AM तक रश आवर डील्स भी ऑफर करेगी. हर 8 घंटे में स्मार्टफोन और गैजेट्स पर सुपर डील दी जाएगी. वहीं हर घंटे तमाम प्रोडक्ट कैटेगरी पर 24 नई डील मौजूद होंगी.

साथ ही आपको बता दें फर्निचर, फर्निशिंग और कूकवेयर पर 80 प्रतिशत तक की छूट ग्राहकों को मिलेगी. सेल के दौरान ब्यूटी, टॉय, स्पोर्ट्स और बुक कैटेगरी में भी प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट मिलेगा. इनकी कीमत 99 रुपये से शुरू होगी. जो ग्राहक सेल में कपड़े, जूते और एक्सेसरीज खरीदने की सोच रहे हैं उन्हें भी 30 से 80 प्रतिशत तक की छूट का फायदा मिलेगा.

Advertisement
Advertisement