ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट ने 'फ्लिपकार्ट TV डेज' सेल का आयोजन किया है. इस चार दिवसीय सेल की शुरुआत हो चुकी है और ये 17 फरवरी तक जारी रहेगी. ग्राहक इस दौरान TV मॉडल्स पर 50 प्रतिशत तक की छूट का फायदा उठा सकते हैं. इसके अलावा एक्सिस बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड यूजर्स अतिरिक्त 10 प्रतिशत छूट का भी लाभ ले सकेंगे.
ये है TV मॉडलों की लिस्ट जिस पर ग्राहक छूट का फायदा ले सकते हैं:
MarQ by Flipkart Dolby (32-inch) HD Ready Smart LED TV
इस LED स्मार्ट टीवी को सेल के दौरान 10,999 रुपये में सेल किया जा रहा है. इसकी वास्तविक कीमत 15,499 रुपये है. यानी इस पर ग्राहकों को 29 प्रतिशत छूट का लाभ दिया जा रहा है.
Thomson B9 Pro (32-inch) HD Ready LED Smart TV
थॉमसन कंपनी का ये स्मार्ट टीवी 16,999 रुपये की वास्तविक कीमत में सेल किया जाता है. सेल के दौरान इसे 32 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ उपलब्ध कराया जा रहा है. यानी ग्राहक अभी इसे 11,499 रुपये में खरीद सकते हैं.
iFFALCON by TCL F2 (40-inch) Full HD LED Smart TV
इस स्मार्ट टीवी की वास्तिविक कीमत 23,990 रुपये है. फिलहाल सेल के दौरान इस स्मार्ट टीवी को 15,999 रुपये में सेल में उपलब्ध कराया गया है.
Vu Premium Smart (32-inch) HD Ready LED Smart TV
इस टीवी की वास्तविक कीमत 16,000 रुपये है. हालांकि सेल के दौरान Vu प्रीमियम स्मार्ट टीवी को 12,499 रुपये की कीमत में सेल किया जा रहा है. इसमें प्रतिमहीने 2,084 रुपये की शुरुआती कीमत पर नो-कॉस्ट EMI का भी ऑप्शन दिया जा रहा है.
LG Smart (32-inch) HD Ready LED Smart TV
फ्लिपकार्ट सेल के दौरान इस LG स्मार्ट टीवी को 7,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ सेल किया जा रहा है. ग्राहक अब इसे 19,999 रुपये में सेल किया जा रहा है. यहां ग्राहक एक्सचेंज डिस्काउंट के तहत 5,000 रुपये तक की छूट का फायदा भी ले पाएंगे. साथ ही 1,669 रुपये प्रति महीने की शुरुआती कीमत पर नो-कॉस्ट EMI का ऑप्शन भी सेलेक्ट कर सकते हैं.
Panasonic (43-inch) Full HD LED Smart TV
इस 43-इंच डिस्प्ले वाले स्मार्ट टीवी की बिक्री 32,999 रुपये में सेल के दौरान की जा रही है. इसकी वास्तविक कीमत 54,900 रुपये है. साथ ही ग्राहक इसमें एक्सचेंज डिस्काउंट के तहत 8,000 रुपये तक की छूट का फायदा भी उठा सकते हैं. इसके अलावा इस टीवी के साथ 5,500 रुपये प्रतिमहीने की शुरुआती कीमत पर नो-कॉस्ट EMI का फायदा भी ग्राहक ले सकते हैं.