आए दिन हम स्मार्टफोन में वीडियो देखते हैं. कई बार फिल्म देखने के लिए लोग लैपटॉप और टीवी से ज्यादा स्मार्टफोन पर निर्भर रहते हैं. लेकिन अगर मोबाइल पर वीडियो देख रहे हैं तो आप इसमें दूसरे काम नहीं कर सकते.
हम आपको कुछ ऐसे मोबाइल वीडियो प्लेयर्स के बारे में बताते हैं जिसके जरिए वीडियो देखते हुए मोबाइल में दूसरे काम भी कर सकते हैं. यानी स्क्रीन के एक तरफ वीडियो और दूसरी तरफ आपको जो काम करना है.
BSPlayer
पॉप अप वीडियो के लिए यह बेहतरीन एप है. यह दूसरे वीडियो प्लेयर की तरह तो काम करेगा ही साथ ही अगर आप होम स्क्रीन पर वीडियो देखते हुए कोई और काम करना चाहते हैं तो आप वो भी कर सकते हैं. इसके अलावा छोटे वीडियो विंडो को ड्रैग करके कहीं भी ले जा सकते हैं और इसे छोटा बड़ा भी किया जा सकता है.
GPlayer
इस एप के जरिए स्क्रीन पर वीडियो को छोटा करके देखा जा सकता है. मल्टी विंडो प्ले बैक वाले इस वीडियो प्लेयर के वीडियो विंडो को छोटा बड़ा किया जा सकता है. इसके अलावा यह फिल्म का सब टाइटल भी सपोर्ट करता है.
FVPlayer
यह फ्लोटिंग वीडियो प्लेयर है जिसे एंड्रॉयड प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है . इंटरनेट ब्राउजिंग से लेकर ईमेल भेजते हुए आप इसमें वीडियो देख सकते हैं. टैबलेट के लिए यह प्लेयर खास है क्योंकि बड़ी स्क्रीन में यह ज्यादा कारगर है.