scorecardresearch
 

फोर्ड का बड़ा ऐलान, 2021 तक कमर्शियल यूज के लिए तैयार हो जाएगी ड्राइवरलेस कार

पांच साल बाद यानी 2021 में सड़कों पर फोर्ड की ड्राइवरलेस कार्स दिखेंगी. कंपनी ने मुताबिक 2021 तक कंपनी कमर्शियल यूज के लिए ऑटोनोमस व्हीकल पेश करेगी.

Advertisement
X
फोर्ड ऑटोनोमस कार
फोर्ड ऑटोनोमस कार

Advertisement

अमेरिकी ऑटो दिग्गज फोर्ड मोटर्स ने एक बड़ा ऐलान किया है. कंपनी के मुताबिक वो 2021 तक बिना ड्राइवर वाली कार लॉन्च कर देगी. इसे राइड हैंडलिंग और राइड शेयरिंग को ध्यान में रखकर लॉन्च किया जाएगा.

इसके लिए कंपनी चार ऑटोनोमस व्हीकल डेवेलपमेंट स्टार्टअप में निवेश कर रही है. इसके अलावा कंपनी अपनी सिलिकन वैली और पैलो ऑल्टो कैंपस की टीम को डबल कर रही है.

2021 तक पेश की गईं ऑटोनोमस गाड़ियां कंपनी के फोर्ड स्मार्ट मोबिलिटी का एक हिस्सा होंगी . कंपनी ने कहा है कि वो ऑटोनोमस गाड़ियों के अलावा कनेक्टिविटी, मोबिलिटी, कस्टमर एक्सपीरिएंस और डेटा अनालिटिक्स में भी टॉप पर जाना चाहती है.

10 साल से चल रहा है रिसर्च और डेवेलपमेंट
कंपनी का दावा है कि दशकों से ड्राइवरलेस ऑटोनोसम व्हीकल के लिए रिसर्च और डेवेलपमेंट का काम चल रहा है. फोर्ड की पहली ऑटोनोमस व्हीकल कमर्शियल मोबिलिटी सर्विस जैसे राइड शेयरिंग और राइड हैंडलिंग के लिए होगी.

Advertisement

फोर्ड ग्लोबल प्रोडक्ट डेवेलपमेंट के एग्जिक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट राज नायर ने कहा, 'फोर्ड पिछले 10 साल से ऑटोनोमस व्हीकल के लिए डेवलपमेंट और टेस्ट कर रही है. हमारे पास सॉफ्टेवयर और सेंसिंग टेक्नॉलोजी को हाइ क्वालिटी व्हीकल में जोड़ने वाली तकनीक है जिससे हमें खास फायदा मिला है.'

उन्होंने कहा है कि फोर्ड के पास ऐसी तकनीक मौजूद है जो दुनिया के लाखों लोगों के ऑटोनोमस व्हीकल के सपनों को सच कर सकती है.

30 सेल्फ ड्राइविंग कार्स की होगी टेस्टिंग
इस साल कंपनी ऑटोनोमस व्हीकल टेस्ट फ्लीट को तीन गुना कर देगी. आपको बता दें कि अमेरिकी के कैलिफॉर्निया, ऐरिजोना और मिशिगन में 30 सेल्फ ड्राइविंग फ्यूजन हाइब्रिड सेडान की टेस्टिंग की जाएगी.

Advertisement
Advertisement