अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने अप्रैल 2012 में अपने
सहायक को एक अर्जेंट मेल किया था और उस मेल में क्या था, यह जानकर आप हैरान
जरूर होंगे. इसका खुलासा स्टेट डिपार्टमेंट द्वारा जारी किए गए उनके ईमेल की सीरीज से हुआ.
3 अप्रैल 2013 को अमेरिका की तात्कालिक विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने अपने सहायक को एक लंबा चौड़ा अर्जेंट मेल किया था जिसमें उन्होंने पूछा था कि फोन में स्माइली फेस कैसे बनाते हैं.
दिलचस्प बात यह है कि उनका सहायक फिलिप ने उस ईमेल के जवाब में कुछ ऐसा लिखा जो हिलेरी क्लिंटन को नागवार गुजरा होगा. फिलिप ने जवाब देते हुए सबसे पहले माफी मांगी, फिर लिखा कि दुर्भाग्य से आपके ब्लैकबेरी फोन में स्माइली फेस का कोई ऑप्शन नहीं है, अगर आपको स्माइली बनाना है तो आपको उसका कोड खुद टाइप करना होगा. उम्मीद है कि ऐसा करने से खुद स्माइली का सिंबल बन जाए.
गौरतलब है कि हिलेरी पर विदेश मंत्री पद पर रहते हुए प्राइवेट ईमेल इस्तेमाल करने का आरोप है जिसकी जांच चल रही है और यह 'ईमेल' भी इसी जांच के तहत जारी किए गए ईमेल सीरीज का हिस्सा है.