अमेरिकी नेशनल सिक्योरिटी एजेंसी के पूर्व कॉन्ट्रैक्टर और व्हिस्लब्लोअर
एडवर्ड स्नोडेन ने कहा कि ब्रिटिश स्पाई महज कुछ आसान टेक्स्ट मैसेज के
जरिए आपका फोन रिमोटली हैक कर सकते हैं. इसके बाद वे बिना आपकी जानकारी के
आपके फोन की बातचीत रिकॉर्ड करने के अलावा किसी की तस्वीर भी ले सकते हैं.
उन्होंने यह बात ब्रिटिश स्पाई एजेंसी सीजीएचक्यू के संदर्भ में कही. बीबीसी के पैनोरेमा प्रोग्राम में बोलते हुए उन्होंने कहा कि ब्रिटिश स्पाई एजेंसी आप पर नहीं बल्कि आपके फोन पर अपना अधिकार जताना चाहती है.
यह भी पढ़ें: स्नोडेन के ईमेल पर 47GB का Twitter नोटिफिकेशन
स्नोडेन के मुताबिक ब्रिटिश स्पाई एजेंसी सीजीएचक्यू ने ‘Smurf Suite’ नाम के कई इंटरसेप्शन टूल्स का इस्तेमाल किया है. उनके मुताबिक ‘Nosey Smurf’ टूल के जरिए जासूस स्मार्टफोन को माइक्रोफोन में तब्दील कर देते हैं जिसके बाद वे बातचीत आसानी के रिकॉर्ड कर सकते हैं. गौरतलब है कि Smurf एक कार्टून कैरेक्टर है. लेकिन इसका यूज स्पाई एजेंसियां करती हैं ताकि किसी को शक ना हो.
स्नोडेन ने ऐसे कई प्रोग्राम का जिक्र किया जिसमें कार्टून कैरेक्टर के नाम पर ब्रिटिश स्पाई एजेंसियां लोगों के फोन को रियल टाइम ट्रैक करती हैं. उनके मुताबिक सीजीएचक्यू स्मार्टफोन में एक आसान टेक्स्ट करती हैं जो मोबाइल फोन ऑनर को नहीं दिखता और वह फोन स्पाई एजेंसी के कंट्रोल में चला जाता है जिसे ‘Exploit’ कहा जाता है.