अमेरिकी खुफिया एजेंसी नेशनल सिक्योरिटी एजेंसी के पूर्व कॉन्ट्रैक्टर और व्हिसिलब्लोअर एडवर्ड स्नोडेन ने ट्विटर पर अपना अकाउंट बनाया है. गौरतलब है कि स्नोडेन ने अमेरिकी सरकार द्वारा अपने ही नागरिकों की जासूसी किए जाने का पर्दाफाश किया था. इसके बाद से वह अमेरिका से बाहर हैं.
एनएसए से ज्यादा हुए फॉलोवर्स
उनके ट्विटर अकाउंट बनाने के एक घंटे के अंदर लगभग 2 लाख लोगों ने उन्हें फॉलो किया. फिलहाल यह संख्या 8.50 लाख का आंकड़ा पार कर चुकी है और यह एनएसए के ट्विटर हैंडल को फॉलो करने वालों से ज्यादा है.
स्नोडेन ने सिर्फ नेशनल सिक्योरिटी एेजेंसी को किया है फॉलो
दिलचस्प बात यह कि उन्होंने सिर्फ एनएसए के ट्विटर अकाउंट को ही फॉलो किया है. उन्होंने ट्विटर पर आते ही पहला ट्वीट ‘Can you hear me now’ किया. हजारों लोगों ने इसे रिट्वीट कर उन्हें ट्विटर पर आने की बधाई दी. फिलहाल इस ट्वीट को लगभग एक लाख लोगों ने रिट्वीट कियाहै.
उन्होंने अपने ट्विटर एकाउंट पर अपने बारे में लिखा है कि ‘पहले मैं अमेरिकी सरकार के लिए काम करता था पर अब लोगों के लिए करता हूं.'
देखें स्नोडेन का पहला ट्वीट
Can you hear me now?
— Edward Snowden (@Snowden) September 29, 2015