भारतीय ई-कॉमर्स वेबसाइट स्नैपडील के पूर्व चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर आनंद चंद्रशेखरन अब फेसबुक के साथ नई पारी की शुरुआत करेंगे. उन्हें फेसबुक मैसेंजर में स्ट्रैटिजिक रोल दिया जाएगा. उन्होंने कहा है, 'मैं फेसबुक के मैसेंजर प्लैटफॉर्म में काम करने के लिए फेसबुक ज्वाइन कर रहा हूं. मैं नए एक्सपिरिएंस को लेकर काफी उत्साहित हूं'
हालांकि फेसबुक की तरफ से इसके लिए आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है. यह भी साफ नहीं है कि वहां उनका पद क्या होगा, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक इन्हें मैसेंजर ऐप में अहम जिम्मेदारी दी जा सकती है.
गौरतलब है कि आनंद चंद्रशेखरन ने 2011 से 2014 के बीच याहू के मोबाइल सेगमेंट के सिनियर डायरेक्टर का अहम रोल अदा किया था. इसके अलावा उन्होंने भारतीय टेलीकॉम दिग्गज एयरटेल के साथ भी काम किया है. एयरटेल में अपने 13 महीने के कार्यकाल के दौरान उन्होंने म्यूजिक और मोबाइल पेमेंट सिस्टम की शुरुआत में अहम भुमिका निभाई थी. इसके बाद ही उन्होंने स्नैपडील बतौर चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर ज्वाइन किया था.
फेसबुक अब अपने मैसेंजर ऐप को न सिर्फ बातचीत के माध्यम से ज्यादा बनाना चाहता है. इसके लिए कंपनी ने इस ऐप में चैटबॉट और पर्सनल ऐसिस्टेंट जैसे कई फीचर्स देने शुरू किए हैं जो यूजर के एक क्लिक पर उन्हें कई जानकारियां देने के लिए तैयार हैं.