scorecardresearch
 

फ्रेंच हैकर का दावा- पीएम मोदी की वेबसाइट ब्रीच, बोले प्राइवेट में संपर्क करें

Elliot Alderson ट्विटर यूजर - इनका दावा है कि पीएम नरेंद्र मोदी की वेबसाइट  की वेबसाइट का डेटाबेस सिक्योर नहीं है. उन्होंने एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है.

Advertisement
X
नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

Advertisement

फ्रेंच सिक्योरिटी Robert Baptiste ने आधार डेटा सिक्योरिटी में खामी उजागर करने को लेकर सुर्खियों में रहे हैं. वो ट्विटर Elliot Alderson नाम से हैं. अब इन्होंने एक ट्वीट किया है और पीएम मोदी को टैग किया है. इस ट्वीट में नरेंद्र मोदी के ट्विटर अकाउंट को टैग करके लिखा गया है, ‘आपकी वेबसाइट में एक सिक्योरिटी समस्या है. एक अनजान सोर्स ने आपकी वेबसाइट पर एक टेक्स्ट फाइल अपलोड की है जिसमें मेरा नाम लिखा है. उसके पास आपके डेटाबेस का फुल ऐक्सेस भी है. आप हमसे प्राइवेट में कॉन्टैक्ट करें और जल्द से जल्द सिक्योरिटी ऑडिट शुरू करें’

इस ट्वीट में एक स्क्रीनशॉट भी है जिसमें staging.narendramodi.in यूआरएल है और ये पेज ब्लैंक है. इसके टॉप में इलियट ऐल्डर्सन का ट्विटर यूजरनेम लिखा है.

ट्वीट के बाद उन्होंने लिखा है कि यह खामी सब डोमेन में है और मुख्य वेबसाइट में भी है. उन्होंने ये भी दावा किया है कि ऐसा उन्होंने नहीं किया है.

ट्वीट करने के कुछ ही समय बाद इस फ्रेंच सिक्योरिटी रिसर्चर ने दावा किया है कि नरेंद्र मोदी की टीम उनसे संपर्क में है. 

इस स्क्रीनशॉट का मतलब क्या है?

इस स्क्रीनशॉट में दिए यूआरएल में स्टेजिंग यूज किया गया है. स्टेजिंग का मतलब ये है कि ये नरेंद्र मोदी के लाइव वेबसाइट के क्लोन का स्क्रीनशॉट है. इसके जरिए डेवेलपर्स वेबसाइट में किए गए बदलाव की टेस्टिंग करने के लिए करते हैं. डेवेलपर्स लाइव वेबसाइट्स में खामी से बचने के लिए और स्टेजिंग वेबसाइट को टेस्टिंग के तौर पर यूज करते हैं. यहां किए गए बदलाव लाइव वेबसाइट में नहीं दिखते.

Advertisement
Advertisement