अपनी जिंदगी में एक खास दोस्त होने का महत्व हम सभी जानते हैं. ऐसे में अगर आप फ्रेंडशिप डे के अवसर पर अपने दोस्तों को कोई गिफ्ट देना चाहते हैं तो ये 5 गैजेट आपके काम आ सकते हैं. इन सभी प्रोडक्ट्स को अमेजन इंडिया की वेबसाइट से खरीदा जा सकता है.
1. Fuji Instax Mini 9 Bundle Pack: इच्छुक लोग इसे 2,060 रुपये के डिस्काउंट के बाद 5,800 रुपये में खरीद सकते हैं. इसे आप ऐसे दोस्त को गिफ्ट कर सकते हैं जिसे फोटोग्राफी में काफी दिलचस्पी हो.
2. Mi Band HRX Edition: इसे 500 रुपये के डिस्काउंट के बाद ग्राहक 1,299 रुपये में खरीद सकते हैं. ये खास फिटनेस ट्रैकर है, जिससे आपके दोस्त को अपनी सेहत का ख्याल रखने में मदद मिल सकती है.
3. WD My Passport 1TB पोर्टेबल एक्सटर्नल हार्ड ड्राइव: इस प्रोडक्ट पर 2,161 रुपये की छूट दी जा रही है. इससे इसे 3,799 रुपये में खरीदा जा सकता है. ये गिफ्ट आप ऐसे दोस्त को दे सकते हैं, जिसे काफी डेटा कलेक्ट करने का शौक हो.
4. Sony SRS-XB10 ब्लूटूथ स्पीकर: सोनी के ऑडियो डिवाइस पर 1,852 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. ऐसे में इसे अब 3,138 रुपये में खरीदा जा सकता है. 1,400mAh की बैटरी वाले इस स्पीकर को आप अपने म्यूजिक लवर फ्रेंड को गिफ्ट कर सकते हैं.
5. Ambrane P-2000 20,800mAh पावर बैंक: इस गैजेट पर 2,434 रुपये की बड़ी छूट दी जा रही है. यानी अब इसे 1,565 रुपये में खरीदा जा सकता है. ये गिफ्ट उस दोस्त के नाम कर सकते हैं, जो अक्सर अपने फोन की बैटरी से परेशान रहता हो.