टोरेंटफ्रीक की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 2015 में HBO की फैंटेसी ड्रामा टीवी सीरीज 'गेम ऑफ थ्रोन्स' को दुनिया में सबसे ज्यादा पाइरेट किया गया है. इस सीरीज के सीजन 5 के फिनाले को 14.4 मिलियन बार बिट टोरेंट से डाउनलोड किया गया. इसके बाद दूसरे नंबर पर डाउनलोड किया जाने वाले अमेरिकन हॉरर टीवी शो 'द वॉकिंग डेड' को लगातार चौथे साल 6.9 मिलियन बार डाउनलोड किया गया.
गौरतलब है कि सीजन 5 के प्रीमियर के पहले ही टोरेंट पर इसके चार एपिसोड लीक हो गए थे. टोरेंटफ्रीक के डेटा से यह भी पता चलता है कि इस सीरीज को टीवी पर देखने से ज्यादा दुनिया भर में लोग इसे डाउनलोड करके देखते हैं.
इस शो को टीवी पर 1.75 मिलियन लोगों ने देखा जबकि इसका सबसे ज्यादा पायरेटेड एपिसोड 3.5 मिलियन बार डाउनलोड किया गया. इससे भी साफ जाहिर है कि टीवी से ज्यादा लोग इसके पायरेटेड एपिसोड देखते हैं.
टोरेंट फ्रीक की रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि टीवी पायरेसी में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. टॉप 10 पायरेटेड शोज की लिस्ट में से सभी टीवी शोज को टीवी के मुकाबले टोरेंट से डाउनलोड करके ज्यादा देखा गया. उदाहरण के तौर पर सबसे ज्यादा डाउनलोड किया जाने वाला शो 'बिग बैंग थ्योरी' 4.4 मिलियन बार डाउनलोड किया गया.