scorecardresearch
 

Garmin का नया फिटनेस बैंड भारत में लॉन्च, जानें कीमत

Garmin Vivofit 4 फिटनेस बैंड को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इसे पिछले साल दिसंबर में पेश किया गया था. ग्राहक इसे अमेजन इंडिया की साइट से 4,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इस बैंड की सबसे बड़ी खूबी इसकी बैटरी है जो कंपनी के दावे के मुताबिक एक साल से ज्यादा चलेगी. साथ ही इसमें बिल्ट इन ऑलवेज ऑन डिस्प्ले भी दिया गया है.

Advertisement
X
Vivofit 4
Vivofit 4

Advertisement

Garmin Vivofit 4 फिटनेस बैंड को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इसे पिछले साल दिसंबर में पेश किया गया था. ग्राहक इसे अमेजन इंडिया की साइट से 4,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इस बैंड की सबसे बड़ी खूबी इसकी बैटरी है जो कंपनी के दावे के मुताबिक एक साल से ज्यादा चलेगी. साथ ही इसमें बिल्ट इन ऑलवेज ऑन डिस्प्ले भी दिया गया है.

ग्राहकों को ये बैंड ब्लैक, व्हाइट और ब्लैक स्पेकल कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा. साथ ही ये बैंड रेगुलर और लार्ज साइज में मौजूद रहेगा. Garmin Vivofit 4 में एक कॉइन सेल बैटरी और सनलाइट-विजिबल, ट्रांसफ्लेक्टिव, 8-कलर मेमोरी-इन-पिक्सल (MIP ) डिस्प्ले दिया गया है. इसके डिस्प्ले से टाइम, डेट, टाइमर और स्टेप काउंटर जैसे फीचर्स को एक्सेस किया जा सकता है. साथ ही यहां मौसम की जानकारी भी ली सकती है.

Advertisement

इस बैंड के जरिए एक्टिविटी जैसे रनिंग, वाकिंग, बाइकिंग और स्विमिंग को भी ट्रैक किया जा सकता है. साथ ही इस बैंड से एक बटन दबाकर गलत जगह पर रखे गए फोन को भी खोजा जा सकता है. इसी तरह दूसरे फिटनेस ट्रैकर्स की तरह Vivofit 4 भी स्टेप्स, डिस्टेंस और कैलोरी बर्न का भी हिसाब रखता है.

इस बैंड में Garmin का Move IQ फीचर भी दिया गया है जिसकी मदद से रिस्टबैंड यूजर्स के मूवमेंट में बदलाव की पहचान कर लेता है और खुद ही अलग-अलग एक्टिविटीज को क्लासिफाई कर लेता है. साथ ही ग्राहक Garmin कनेक्ट ऐप का उपयोग कर Vivofit को कई तरह से कस्टमाइज भी कर सकते हैं.

Advertisement
Advertisement