आपने सस्ते लेकिन फीचर्स से भरपूर स्मार्टफोन के बार में तो काफी कुछ पढ़ा. अब बारी है लैपटॉप की. हम पेश कर रहे हैं दस किफायती लैपटॉप की कीमतें.
एप्पल मैकबुक एयर
गैजेट्स की दुनिया में एप्पल का बड़ा नाम है. उसके लैपटॉप तो गजब के हैं. यहां हम बात कर रहे हैं एप्पल मैकबुक एयर की. 13 इंच स्क्रीन वाले इस लैपटॉप की न्यूनतम कीमत है 55,900 रुपये. eshop12 पर इसकी कीमत है 55,900 रुपये, amazon.in पर यह 57,797 रुपये तथा gadgetsguru पर 63,422 रुपये.
डेल इन्सिपिरॉन 3542 (सिल्वर)
जो ग्राहक थोड़े दाम में बढ़िया लैपटॉप चाहते हैं उनके लिए डेल इन्सिपिरॉन 3542 काफी बढ़िया विकल्प है. 15.6 इंच स्क्रीन वाले इस लैपटॉप की कीमत है महज 26,912 रुपये और यह amazon.in पर मिल रहा है. इसके अलावा यह डेल के स्टोर्स में उपलब्ध है.
HP 15-R014TX
एचपी यानी हेवलेट पैकर्ड का 15-R014TX दरअसल 15.6 इंच स्क्रीन वाला बेहतरीन लैपटॉप है. इसकी न्यूनतम कीमत amazon.in 38,990 रुपये, croma मेगास्टोर पर 45,990 रुपये, eBay.in पर 41,941 रुपये और gadgetsguru पर 43,926 रुपये है.
Lenovo G50 59422410
चीन की बड़ी इलेक्ट्रॉनिक कंपनी लेनोवो कंप्यूटर निर्माण में शोहरत हासिल कर चुकी है. उसका यह प्रॉडक्ट इस समय काफी पॉपुलर है. इसकी न्यूनतम कीमत 38,950 रुपये amazon.in पर है जबकि indiatimesshopping पर यह 41,820 रुपये है.
HP का 15 P001TX
इस अमेरिकी कंपनी के पैविलियन सरीज के लैपटॉप काफी बिके. 15.6 इंच स्क्रीन वाले इन लैपटॉप को कैरी करना भी आसान है. इसकी न्यूनतम कीमत 42,100 रुपये है जो amazon.in ने ऑफर किया है. वैसे आप पास के स्टोर में जाकर खुद देख सकते हैं.
Asus X550LD-XX082D
ऐसुस का यह लैपटॉप भी काफी लोकप्रिय है और इसे खासा पसंद भी किया जाता है. इसका स्क्रीन 15.6 इंच का है. इसके डार्क ग्रे संस्करण की कीमत 44,650 रुपये है और यह amazon.in पर उपलब्ध है.
Dell Vostro 3546
अमेरिकी कंपनी का यह लैपटॉप वोस्ट्रो सीरीज का है और काफी बिका. इसका स्क्रीन 15.6 इंच का है. इसकी न्यूनतम कीमत 32,148 रुपये है और यह amazon.in पर उपलब्ध है. इसके अलावा यह स्थानीय स्टोर्स पर भी मिलता है.
लेनोवो योगा 2
लेनोवो का यह लैपटॉप उन्हें पसंद आएगा जो टचस्क्रीन पसंद करते हैं. यह दो रंगों सिल्वर और ग्रे में उपलब्ध है. इसका स्क्रीन 13.3 इंच का है. इसकी सबसे कम कीमत 57,650 रुपये है और यह amazon.in पर मिल रहा है. इसके अलावा यह कई कंप्यूटर स्टोर्स पर भी मिलता है.
ऐसर ऐस्पायर E1-571-BT
यह भी एक विश्वसनीय लैपटॉप है जिसमें 500 जीबी तक स्पेस है. इसका स्क्रीन 15.6 इंच का है. इसकी न्यूनतम कीमत 30,859 रुपये है और यह hindbuy.com पर उपलब्ध है. इसके अलावा भी यह कई स्टोर्स में मिलता है.
डेल 3542
यह लैपटॉप उनके लिए उपयुक्त है जो पहली बार लैपटॉप खरीदने जा रहे हैं. इंटेल प्रोसेर वाले इस लैपटॉप का स्क्रीन 15 इंच का है. इसकी न्यूनतम कीमत 27,130 रुपये है और amazon.in पर यह इस कीमत में उपल्ब्ध है. इसके अलावा यह कई स्टोर्स में भी उपलब्ध है.