scorecardresearch
 

चीन का सबसे सॉलिड फोन एलाइफ E7 अब इंडिया में भी, 8 MP का है फ्रंट कैमरा

चीन की मोबाइल कंपनी जियोनी ने अपना सबसे चर्चित फोन एलाइफ E7 मंगलवार को भारत में लॉन्च कर दिया. बुद्धा इंटरनेशल सर्किट में रेस के शानदार नजारों के बीच इस फोन को भारतीय कस्टमर्स के लिए पेश किया गया.

Advertisement
X
Elife E7
Elife E7

चीन की मोबाइल कंपनी जियोनी ने अपना सबसे चर्चित फोन एलाइफ E7 मंगलवार को भारत में लॉन्च कर दिया. बुद्धा इंटरनेशल सर्किट में रेस के शानदार नजारों के बीच इस फोन को भारतीय कस्टमर्स के लिए पेश किया गया.

Advertisement

इस स्मार्ट फोन के 16 जीबी वाले वर्जन की कीमत है 22,999 रुपये, जबकि 32 जीबी वाला फोन 26,999 रुपये का आएगा. माना जा रहा है कि भारत में पहले से मौजूद स्मार्ट फोन की रेंज और उनके प्राइज को देखते हुए जियोनी ने कीमतों पर खेलने का दांव चला है. एलाइफ E7 को चीन का सबसे शानदार स्मार्ट फोन माना जाता है.

ताकतवर बैटरी और सात रंग
इस फोन की बैटरी की पावर है 2,500mAh, लेकिन इस बैटरी को निकाला नहीं जा सकता. फोन की स्पीड के बारे में आप निश्चिंत रह सकते हैं क्योंकि इसमें भी वही प्रोसेसर होगा, जो गूगल के लेटेस्ट फोन नेक्सस 5 में इस्तेमाल हो रहा है. जियोनी का यह फोन सात रंगों में आता है. इसमें ट्रेडिशनल और बोल्ड दोनों ही स्टाइल का ख्याल रखा है. E7 काला, सफेद, नीला, गुलाबी, हरा, पीला और नारंगी, इन सात शेड्स में उपलब्ध होगा.

Advertisement

ऐसा कैमरा और कहां
E7 की सबसे बड़ी खासियत है इसका 16 मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा.अब तक फ्रंट कैमरा में भारतीयों को इतना कमाल का ऑप्शन नहीं मिला था.ये खूबी यहीं नहीं खत्म होती. इन कैमरों के जरिए आप पांच तरह से फोटो क्लिक कर सकते हैं. इसमें आवाज सुनकर काम करने वाला ट्रिगर क्लिक है. शटर बटन है, टच ट्रिगर है. इसके अलावा शटर खिलखिलाहट या मुस्कुराहट को भांप कर ही फोटो फ्रेम और टाइमिंग एडजस्ट कर लेता है. एक और तरीका वे जेस्चर भी है.

स्नैप ड्रैगन प्रोसेसर है इसमें
इस फोन की स्क्रीन 5.5 इंच की है और फुल एचडी डिस्प्ले है.इसमें अपनी रेंज के बाकी फोन की तरह 2.2 GHz का स्नैप ड्रैगन 800 प्रोसेसर इस्तेमाल हुआ है. 16 जीबी वाले वर्जन के साथ 2 जीबी की रैम आती है, जबकि 32 जीबी वाले वर्जन के साथ 3 जीबी की रैम है.दोनों ही वैरिएंट्स में जीपीयू Adreno 330 ही रहता है.

एक नजर Elife E7 के फीचर्स पर
- 5.5 इंच फुल एचडी स्क्रीन, 1920 x 1080 पिक्सल्स का रेजोल्यूशन
- 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा, ऑटो फोकस के साथ, फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल, इसमें भी ऑटो फोकस
- कनेक्टिविटी 4G, 3G और वाई फाई, तीनों से
- ब्लूटूथ 4.0
- सात रंगों में उपलब्ध, इसमें ब्लैक जैसा रेगुलर और नारंगी जैसा झिंटाक ऑप्शन भी
- 2 और 3 जीबी की रैम और इंटरनल स्टोरेज 16 जीबी और 32 जीबी

Advertisement
Advertisement