चीन की मोबाइल कंपनी जियोनी ने अपना सबसे चर्चित फोन एलाइफ E7 मंगलवार को भारत में लॉन्च कर दिया. बुद्धा इंटरनेशल सर्किट में रेस के शानदार नजारों के बीच इस फोन को भारतीय कस्टमर्स के लिए पेश किया गया.
इस स्मार्ट फोन के 16 जीबी वाले वर्जन की कीमत है 22,999 रुपये, जबकि 32 जीबी वाला फोन 26,999 रुपये का आएगा. माना जा रहा है कि भारत में पहले से मौजूद स्मार्ट फोन की रेंज और उनके प्राइज को देखते हुए जियोनी ने कीमतों पर खेलने का दांव चला है. एलाइफ E7 को चीन का सबसे शानदार स्मार्ट फोन माना जाता है.
ताकतवर बैटरी और सात रंग
इस फोन की बैटरी की पावर है 2,500mAh, लेकिन इस बैटरी को निकाला नहीं जा सकता. फोन की स्पीड के बारे में आप निश्चिंत रह सकते हैं क्योंकि इसमें भी वही प्रोसेसर होगा, जो गूगल के लेटेस्ट फोन नेक्सस 5 में इस्तेमाल हो रहा है. जियोनी का यह फोन सात रंगों में आता है. इसमें ट्रेडिशनल और बोल्ड दोनों ही स्टाइल का ख्याल रखा है. E7 काला, सफेद, नीला, गुलाबी, हरा, पीला और नारंगी, इन सात शेड्स में उपलब्ध होगा.
ऐसा कैमरा और कहां
E7 की सबसे बड़ी खासियत है इसका 16 मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा.अब तक फ्रंट कैमरा में भारतीयों को इतना कमाल का ऑप्शन नहीं मिला था.ये खूबी यहीं नहीं खत्म होती. इन कैमरों के जरिए आप पांच तरह से फोटो क्लिक कर सकते हैं. इसमें आवाज सुनकर काम करने वाला ट्रिगर क्लिक है. शटर बटन है, टच ट्रिगर है. इसके अलावा शटर खिलखिलाहट या मुस्कुराहट को भांप कर ही फोटो फ्रेम और टाइमिंग एडजस्ट कर लेता है. एक और तरीका वे जेस्चर भी है.
स्नैप ड्रैगन प्रोसेसर है इसमें
इस फोन की स्क्रीन 5.5 इंच की है और फुल एचडी डिस्प्ले है.इसमें अपनी रेंज के बाकी फोन की तरह 2.2 GHz का स्नैप ड्रैगन 800 प्रोसेसर इस्तेमाल हुआ है. 16 जीबी वाले वर्जन के साथ 2 जीबी की रैम आती है, जबकि 32 जीबी वाले वर्जन के साथ 3 जीबी की रैम है.दोनों ही वैरिएंट्स में जीपीयू Adreno 330 ही रहता है.
एक नजर Elife E7 के फीचर्स पर
- 5.5 इंच फुल एचडी स्क्रीन, 1920 x 1080 पिक्सल्स का रेजोल्यूशन
- 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा, ऑटो फोकस के साथ, फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल, इसमें भी ऑटो फोकस
- कनेक्टिविटी 4G, 3G और वाई फाई, तीनों से
- ब्लूटूथ 4.0
- सात रंगों में उपलब्ध, इसमें ब्लैक जैसा रेगुलर और नारंगी जैसा झिंटाक ऑप्शन भी
- 2 और 3 जीबी की रैम और इंटरनल स्टोरेज 16 जीबी और 32 जीबी