गोवा में एक युवती को सोशल नेटवर्किंग साइट पर अपनी सहेलियों के नाम से फर्जी अकाउंट बनाने और अश्लील तस्वीरें लगाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
कुनकोलिम गांव से 22 साल की युवती को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार किया. पुलिस के मुताबिक, लड़की ने प्रॉक्सी सर्वरों का इस्तेमाल करके अपनी सहेलियों की आठ फर्जी आईडी बनाईं. इंस्पेक्टर (साइबर अपराध) कार्तिक कश्यप ने कहा, 'यह सबसे मुश्किल मामलों में से था क्योंकि अकाउंट्स प्रॉक्सी सर्वर का इस्तेमाल करके बनाए गए थे.' अपराध में इस्तेमाल उपकरण आरोपी से बरामद किया जा रहा है.