इंटरनेट क्षेत्र की प्रमुख कंपनी गूगल ने अपने सर्वर को ज्यादा सुरक्षित और विश्वसनीय बनाने तथा सुरक्षा में खामी को दूर करने के लिए अपनी लोकप्रिय सेवा जीमेल को कूट रूप (एन्क्रिप्टेड) की घोषणा की है.
जीमेल के सुरक्षा इंजीनियरिंग क्षेत्र के प्रमुख निकोलस ने कहा कि आपका ईमेल आपके लिए महत्वपूर्ण है और इसे हमेशा सुरक्षित और उपलब्ध रखना हमारे लिए महत्वपूर्ण है.
निकोलस ने एक ब्लॉग में लिखा कि आज से आप जब भी ईमेल देखेंगे या भेजेंगे तो जीमेल कूट रूप (एन्क्रिप्टेड) एचटीटीपीएस संपर्क का उपयोग करेगा.
जीमेल ने शुरुआत से एचटीटीपीएस का उपयोग किया है. उन्होंने कहा कि आज के बदलाव का मतलब है कि कोई भी आपके संदेश को नहीं देख सकेगा.