गूगल ने एंड्रॉयड जीमेल एप के लिए एक नया अपडेट जारी किया है. इस अपडेट के बाद यूजर्स जीमेल में ही माइक्रोसॉफ्ट एक्सचेंज ईमेल जोड़ा जा सकता है. कंपनी ने माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर के जरिए इसका ऐलान किया है.
अब आपको एक्सचेंज अकाउंट्स के लिए किसी थर्ड पार्टी एप की जरूरत नहीं होगी . इसके लिए जीमेल एप के सेटिंग्स मेन्यू के अकाउंट्स सेक्शन में जाकर ऐड अकाउंट पर क्लिक करना होगा. इसके बाद तीन ऑप्शन दिखेंगे जिसमें एक 'Exchange' होगा. इसे क्लिक करके आप डिटेल दर्ज कर सकते हैं.
All your mail in one place. An update to the Android Gmail app is now rolling out with support for Exchange accounts pic.twitter.com/yV6zjI0e6U
— Gmail (@gmail) April 25, 2016
इससे पहले तक ये फीचर सिर्फ नेक्सस स्मार्टफोन में ही उपलब्ध था. आपको बता दें कि गूगल में पहले से ही दूसरे ईमेल प्राेवाइडर्स याहू, हॉटमेल और आउटलुक जैसे थर्ड पार्टी ईमेल को जीमेल में जोड़ने के फीचर मौजूद हैं. यानी जीमेल एप पर आप कई अकाउंट्स को ऐड कर सकते हैं.
नया अपडेट अगले कुछ दिनों में गूगल प्ले स्टोर के जरिए सभी एंड्रॉयड यूजर्स को मिलेगा.