scorecardresearch
 

जीमेल के जरिए फोटो शेयर करना हुआ आसान, 'इंसर्ट फोटो' ऑप्शन से जल्द भेज सकते हैं फोटो

गूगल ने अपनी जीमेल सर्विस में नया फीचर जोड़ा है. इससे फोटो शेयर करना और भी फास्ट और मजेदार हो गया है.

Advertisement
X

अब तक अगर आपको कोई तस्वीर किसी को मेल करनी होती थी, तो आप उसे अटैचमेंट के रूप में भेजते थे. लेकिन अब आप अपनी फोटो और भी जल्दी और डायरेक्ट मेल कर सकते हैं. इसके लिए जीमेल ने 'इंसर्ट फोटो' ऑप्शन जोड़ा है. मैसेज बॉडी के नीचे यह ऑप्शन मौजूद है.

इस पर क्लिक करते ही 'गूगल फोटो' के नाम से एक बॉक्स खुलेगा. वो तसवीरें जो आपने गूगल+ पर शेयर की थीं, वह पहले से ही मौजूद होगी. इसके अलावा आप खुद से नई तस्वीर इस बॉक्स में सुरक्षित रख सकते हैं. इसके लिए अपलोड ऑप्शन मौजूद है. इस नए फीचर की बदौलत बल्क फोटो भेजना और भी आसान हो गया है. गूगल फोटो में मौजूद एल्बम में जिस भी फोटो फोल्डर को आप सलेक्ट करेंगे, उसकी सारी तस्वीर फौरन मैसेज बॉडी में जुड़ जाएगी.

Advertisement

दिलचस्प यह कि हर दो फोटो के बीच में फोटो से जुड़ी जानकारी भी लिख सकते हैं. इससे पहले अटैचमेंट के साथ फोटो भेजने पर आप ऐसा नहीं कर सकते थे.

तो अपना जीमेल अकाउंट खोलिए, कैप्शन्स के साथ ढेर सारी फोटो शेयर कीजिए. जीमेल का यह नया फीचर आपका इंतजार कर रहा है.





Advertisement
Advertisement