अब तक अगर आपको कोई तस्वीर किसी को मेल करनी होती थी, तो आप उसे अटैचमेंट के रूप में भेजते थे. लेकिन अब आप अपनी फोटो और भी जल्दी और डायरेक्ट मेल कर सकते हैं. इसके लिए जीमेल ने 'इंसर्ट फोटो' ऑप्शन जोड़ा है. मैसेज बॉडी के नीचे यह ऑप्शन मौजूद है.
इस पर क्लिक करते ही 'गूगल फोटो' के नाम से एक बॉक्स खुलेगा. वो तसवीरें जो आपने गूगल+ पर शेयर की थीं, वह पहले से ही मौजूद होगी. इसके अलावा आप खुद से नई तस्वीर इस बॉक्स में सुरक्षित रख सकते हैं. इसके लिए अपलोड ऑप्शन मौजूद है. इस नए फीचर की बदौलत बल्क फोटो भेजना और भी आसान हो गया है. गूगल फोटो में मौजूद एल्बम में जिस भी फोटो फोल्डर को आप सलेक्ट करेंगे, उसकी सारी तस्वीर फौरन मैसेज बॉडी में जुड़ जाएगी.
दिलचस्प यह कि हर दो फोटो के बीच में फोटो से जुड़ी जानकारी भी लिख सकते हैं. इससे पहले अटैचमेंट के साथ फोटो भेजने पर आप ऐसा नहीं कर सकते थे.
तो अपना जीमेल अकाउंट खोलिए, कैप्शन्स के साथ ढेर सारी फोटो शेयर कीजिए. जीमेल का यह नया फीचर आपका इंतजार कर रहा है.