scorecardresearch
 

Gmail ने जारी किया UNDO फीचर, अब वापस आ जाएगा भेजा हुआ ईमेल

आखिरकार जीमेल ने उस टूल को जारी कर दिया है जिसका इंतजार लगभग हर यूजर को था. अब आप किसी भी ईमेल को भेजने के बाद उसे वापस भी बुला सकेंगे. जीमेल के नए टूल ने यह सुविधा दी है कि यदि गलती से आप दूसरे एड्रेस पर ईमेल भेज देते हैं या फिर उसमें कोई डॉक्‍यूमेंट अटैच करना भूल जाते हैं, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है, आप उस ईमेल को रोक कर दोबारा सही पते पर भेज सकेंगे.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

आखिरकार जीमेल ने उस टूल को जारी कर दिया है जिसका इंतजार लगभग हर यूजर को था. अब आप किसी भी ईमेल को भेजने के बाद उसे वापस भी बुला सकेंगे. जीमेल के नए टूल ने यह सुविधा दी है कि यदि गलती से आप दूसरे एड्रेस पर ईमेल भेज देते हैं या फिर उसमें कोई डॉक्‍यूमेंट अटैच करना भूल जाते हैं, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है, आप उस ईमेल को रोक कर दोबारा सही पते पर भेज सकेंगे.

Advertisement

जीमेल ने 'अनडू सेंड' ऑप्‍शन सबसे लिए जारी कर दिया है. इस टूल की मदद से भेजे गए मेल को आप रोक सकते हैं और वह वापस आपके ड्राफ्ट में पहुंच जाएगा.

ऐसे करें एक्टिवेट
जीमेल की सेटिंग्‍स में जाने के बाद ‘इमेल अनडू सेंड’ को ऑन करने का ऑप्‍शन दिखेगा. इसे ऑन करते ही आप नीचे टाइमिंग भी देख पाएंगा. जिसकी मदद से आप 10, 20 या 30 सेकंड पहले भेजे गए ईमेल वापस बुला सकेंगे. इसमें भी खासकर ध्यान देने वाली बात ये है कि कोई भी ईमेल दिए गए समय के मुताबिक ही वापस होगा. अगर आप सोचें कि रात को भेजा हुआ ईमेल अगले दिन 'अनडू' कर लेगें तो ऐसा बिल्कुल भी संभव नहीं होगा.

पहले से था मौजूद था विकल्प
‘अनडू’ सेंट ईमेल की विकल्प पहले गूगल लैब्‍स टूल पर वर्ष 2006 से ही उपलब्‍ध था. जिन यूजर्स ने लैब ऑप्‍शन में जाकर इस फीचर को एक्‍टिव किया था उनके पास यह पहले से ही एक्‍टिव था, पर अब यह सबके लिए उपलब्‍ध है. हालांकि जीमेल का ‘अनडू’ फीचर उन कंपनियों के लिए नहीं है जो कंपनी ईमेल के तौर पर जीमेल का उपयोग करती हैं.

Advertisement

ऐसे काम करेगा ये फीचर
ईमेल भेजने के बाद इनबॉक्‍स के ऊपर पीले रंग के टैब में एक मैसेज ‘योर इमेल हैज बीन सेंट’ दिखेगा और वहीं आपको ‘अनडू’ का ऑप्‍शन भी दिखाई देगा. ‘अनडू’ पर क्‍लिक करते ही आपका मैसेज ड्राफ्ट मेल में बदल जाएगा.

Advertisement
Advertisement