scorecardresearch
 

बदल गया जीमेल, देखें ऐसा होगा नया डिजाइन, लीक हुए स्क्रीनशॉट्स

जीमेल के आइकॉन भी रीडिजाइन किए गए हैं और इन्हें मेटेरियल डिजाइन देने की कोशिश की गई है. डिजाइन के अलावा नए जीमेल वेब में कुछ नए फीचर्स भी आएंगे जिनमें मोबाइल ऐप में दिया जाने वाला स्मार्ट रिप्लाई और स्नूज ईमेल फीचर भी है.

Advertisement
X
Representational Image
Representational Image

Advertisement

दुनिया में सबसे ज्यादा यूज की जाने वाली ईमेल सर्विस जीमेल में बड़ा बदलाव होने वाला है. गूगल की तैयारी इसे नया लुक देने का है, हालांकि यह जीमेल वेब पर ही लागू होगा. कुछ स्क्रीनशॉट लीक  हुए हैं जिसमें आप जीमेल वेब में हुए नए बदलाव को देख सकते हैं.

गूगल ने इस बार जीमेल वेब को रीडिजाइन करने की तैयारी की है. स्क्रीनशॉट देखकर ऐसा लगता है कि जीमेल वेब में भी ऐप की तरह ही कुछ फीचर्स दिए गए हैं साथ यूजर इंटरफेस को भी बदला गया है. गूगल ने हाल ही में एक स्टेटमेंट में कहा है कि जीमेल को क्लीन लुक दिया जाएगा जिसे आप स्क्रीनशॉट में बी देख सकते हैं.

जीमेल के आइकॉन भी रीडिजाइन किए गए हैं और इन्हें मेटेरियल डिजाइन देने की कोशिश की गई है . डिजाइन के अलावा नए जीमेल वेब में कुछ नए फीचर्स भी आएंगे जिनमें मोबाइल ऐप में दिया जाने वाला स्मार्ट रिप्लाई और स्नूज ईमेल फीचर भी है.

Advertisement

Photo: Android Authority

Photo: Android Authority

द वर्ज की एक रिपोर्ट के मुताबिक जीमेल के नए डिजाइन में एक नया साइडबार दिया जिसमें गूगल कैलेंडर, नोट ऐप कीम और ईमेल मैसेज के साथ टास्क दिए जाएंगे. इसके जरिए मीटिंग शेड्यूल करने में यूजर्स को आसानी होगी. गूगल इसके साथ आपको तीन लेआउट में से चुनने का ऑप्शन देगा जिसमें एक डिफॉल्ट व्यू भी है. इसमें अटैचमैंट्स, डॉक्यूमेंट्स और फोटोज हाईलाइट होंगे और यूजर्स को कॉम्पैक्ट व्यू मिलेगा. यानी एक पेज में क्लीन लुक के साथ ज्यादा से ज्यादा डीटेल्स मिलेगी.

आने वाले हफ्तों में गूगल इस नए डिजाइन वाले जीमेल को G Suit और Gmail यूजर्स को देगी. फिलहाल कंपनी ने खास तारीख का ऐलान नहीं किया जब इसे यूजर्स के लिए जारी किया जाएगा.

Advertisement
Advertisement