गूगल की सेकंड जेनरेशन का नया टैबलेट Nexus 7 (2013) भारत में जल्द ही लॉन्च होने वाला है.
गूगल की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक 3G और 4G एलटीई सपोर्ट वाले 32 जीबी मॉडल की कीमत 25,999 रुपए होगी. गूगल ने टैबलेट के लॉन्च के तारीख की आधिकारिक घोषणा तो नहीं की है पर मीडिया में आई खबरों के अनुसार नया Nexus 7 (2013) 12 नवंबर को भारत में लॉन्च हो सकता है.
इससे पहले गूगल ने Nexus 7 (2013) को इस साल जुलाई में लॉन्च किया था. हालांकि इस बात के कयास पहले से ही लगाये जा रहे थे कि नया नेक्सस 7 आने वाला है, लेकिन कब तक आयेगा गूगल ने इस बारे में कुछ नहीं कहा था.
पहले वाले Nexus 7 (2013) की तुलना में नए वाले Nexus 7 के फीचर्स काफी एडवांस हैं. इसके स्क्रीन पर स्क्रैच प्रतिरोधक कॉर्निंग ग्लास लगा हुआ है. नये Nexus 7 (2013) में पहले वाले नेक्सस की तुलना में 4 गुना ज्यादा तेज जीपीयू और 1.8 गुना ज्यादा तेज प्रोसेसर लगा हुआ है. इसका रिजॉल्यूशन भी पहले वाले नेक्सस की तुलना में ज्यादा है. इसमें 163 पीपीआई पिक्सल डेंसिटी के साथ 1024x768 पिक्सल का रिजॉल्यूशन है.
गूगल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार नये Nexus 7 (2013) के तीन मॉडल लॉन्च किए जाने हैं. ये तीन मॉडल Nexus 7 (2013) 16GB, Nexus 7 (2013) 32GB वाई-फाई और Nexus 7 (2013) 32GB वाई-फाई + एलटीई हैं. वाईफाई मॉडल की कीमत तकरीबन 14 हजार रुपये होगी.
फीचर्स
स्क्रीन - 7 इंच
ऑपरेटिंग सिस्टम - एंड्रॉयड 4.3 जेली बीन
डिस्प्ले-7 इंच एचडी
रिजॉल्यूशन - 1920x1200 पिक्सल
रैम - 2जीबी
प्रोसेसर - 1.5GHz क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन एस4 क्वॉड-कोर
कैमरा - 5 मेगा पिक्सल्स
फ्रंट कैमरा - 1.2 मेगा पिक्सल्स