scorecardresearch
 

अब इंटरनेट के बिना भी यूज होगा Google Now

Google App में सर्च के कुछ नए फीचर्स जोड़ने के बाद अब गूगल ने Google Now में कुछ ऑफलाइन कमांड्स जोड़ी हैं. इनके जरिए बिना इंटरनेट के भी गूगल नाउ यूज किया जा सकेगा. 

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

Google App में सर्च के कुछ नए फीचर्स जोड़ने के बाद अब गूगल ने Google Now में कुछ ऑफलाइन कमांड्स जोड़ी हैं. इनके जरिए बिना इंटरनेट के भी गूगल नाउ यूज किया जा सकेगा. 

क्या है Google Now

Google Now गूगल का एक पर्सनल असिस्टेंट फीचर है जिसके जरिए लोग अपने स्मार्टफोन या क्रोम ब्राउजर को बोल कर कमांड्स दे सकते हैं. एंड्रॉयड या क्रोम ब्राउजर में यह फीचर तब ही यूज किया जा सकता है जब इंटरनेट उपलब्ध हो. हालांकि Moto X में कुछ ऐसे कमांड्स दिए गए हैं जो बिना इंटरनेट के भी काम करते हैं.

क्या फायदा होगा ऑफलाइन कमांड्स से
इन कमांड्स का यूज करके आप बिना इंटरनेट कनेक्शन के भी Google Now को कॉल करने या गाने सुनने के लिए कमांड्स दे सकते हैं.

उदाहरण के तौर पर अगर आपको गाना सुनना है तो आप अपने एंड्रॉयड के गूगल सर्च पर क्लिक करके 'Play Music' का कमांड दे सकते हैं. पहले यह कमांड सिर्फ इंटरनेट उपलब्ध होने पर ही काम करता था.

देखें ऑफलाइन कमांड्स की लिस्ट


Advertisement
Advertisement